
अमरावती /दि.7 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के सम्मान, उनके अधिकारों और उनके योगदान को समर्पित एक विशेष दिन है. यह दिन हमें उन तमाम महिलाओं की याद दिलाता है जिन्होंने समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया है और आज भी हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं. हमारी माताएँ, बहनें, बेटियाँ और सहकर्मी-ये सभी समाज की रीढ़ हैं. एक महिला सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की आधारशिला होती है. इतिहास गवाह है कि, रानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनी नायडू, कल्पना चावला, मैरी कॉम, किरण बेदी और अनेक विरांगनाओं ने साहस, संघर्ष और सफलता की अमिट कहानियां लिखी है. लेकिन आज भी समाज में महिलाओं को समान अधिकार और अवसर दिलाने के लिए संघर्ष जारी है. हमें यह समझना होगा कि, एक सशक्त महिला केवल अपने परिवार को नहीं, बल्कि पूरे देश को आगे बढाती है. हम सब मिलकर संकल्प ले कि, हम महिलाओं को हर क्षेत्र में समाज अवसर देंगे और एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे, जहां हर महिला सम्मान और गर्व के साथ जीवन जी सके.
– विशिता निखिल समदरीया,
जेसीआई अमरावती महिला समूह सभापति.