अमरावतीमहाराष्ट्र

मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में महिला दिन सोत्साह मनाया गया

ग्रंथ प्रदर्शनी भी लगाई गई

अमरावती /दि. 9– दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हायस्कूल तथा एस टी कापडीया ज्युनिअर कालेज में महिला दिन उत्साह के साथ मनाया गया. साथ ही ग्रंथ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव प्रो. हितेंद्र धाबलिया तथा सभी पदाधिकारियों ने महिला कर्मचारियों को विश्व महिला दिन की शुभेच्छा दी. शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बाल शिक्षण मंडल खापर्डे बगीचा द्वारा संचालित आदर्श प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका रेणुका सोलंके प्रमुख रुप से उपस्थित थी. उन्होंने छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर आदर्श प्राथमिक शाला की शिक्षिका डॉ. कीर्ति पिंजरकर ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में मीना उदापुरे, शाला व्यवस्थापन समिति सदस्य संगीता उपासे, आरती जोशी उपस्थित थी. अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने सिद्धी सेठीया के मार्गदर्शन में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. इस अवसर पर माता पालक मनीषा श्रीराव, रोहिणी एरोणे, शशी वंडलकर, शीतल हिवराले, सुवर्णा कोठारी, सोनाली राठी, किरणजित सलुजा, शिल्पा काठवे, अश्विनी साबले, वर्षा खंडारे आदि सहित मुख्याध्यापिका अंजली देव, पर्यवेक्षिका सरिता गायकवाड, सभी महिला शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारी, माता पालक प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सिद्धी सेठीया ने तथा आभार प्रदर्शन प्रियंका रालेकर ने किया.
* ग्रंथ प्रदर्शनी में उमडी महिलाएं
मणीबाई गुजराती हायस्कूल के डॉ. एस. आर. रंगनाथन सभागृह में ग्रंथ प्रदर्शनी का महिला दिन के अवसर पर आयोजन किया गया. शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव के मार्गदर्शन में वाचन संस्कृति कायम रखने के लिए विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. विद्यार्थी, पालक व शिक्षको की दृष्टि से ग्रंथ प्रदर्शनी में विविध वाचन साहित्य उपलब्ध कर जानकारी दी गई. इस प्रदर्शनी को बडी संख्या में महिलाओं ने भेंट दी. इस प्रदर्शनी का आयोजन ग्रंथालय विभाग प्रमुख वैशाली पंड्या व निधि तन्ना ने किया.

Related Articles

Back to top button