साडी का पल्लु दुपहिया के पहिये में फंसने से महिला की मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – रिश्तेदार के घर से तेरहवीं का कार्यक्रम निपटाकर पत्नी के साथ घर की ओर आने वाले बाईक सवार की पत्नी की साडी चलती दुपहिया में फंसकर घटीत दुर्घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना धारणी तहसील के कडाव फाटे के पास आंतरराज्यीय महामार्ग क्रमांक 6 पर कल दोपहर के दौरान घटीत हुई.
आशा अनिल दारशिंगे (38, ढाकरमल) यह मृत महिला का नाम है. वह 1 सितंबर को पति अनिल भैयालाल दारशिंगे व पत्नी आशा अनिल दारशिंगे इस तरह दोनों बहन का ससुर की मौत होने से उनके गांव दुनी गए थे. तेरहवीं का कार्यक्रम निपटाकर दोनों पति, पत्नी वापसी के सफर के लिए दुनी से दुपहिया हिरोहोंडा क्रमांक एमएच 27/के 9297 नंबर की दुपहिया पर बैठकर अपना घर ढाकरमल में आने के लिए निकले थे. इस बीच अमरावती-बर्हाणपुर इस महामार्ग पर कडाव फाटे पर चलती दुपहिया के पीछे बैठी मृतक आशा के साडी का पल्लू पहिये में फंसने के कारण वह रास्ते पर गिर पडी. दुपहिया से गिरते ही रास्ते का मार उसके सिर को लगा और वह बेहोश होकर गिर पडी. इस बीच धारणी में इलाज के लिए लाने से पहले ही आशा दारशिंगे की ज्यादा ख्ाुन बहने और ब्रेन हैमरेज होकर इलाज के दौरान मौत हो गई.