अमरावती

महिला रोग व प्रसुतीशास्त्र तज्ञ संगठन का पदग्रहण समारोह

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने स्वीकारा पदभार

अमरावती/ दि.26 -स्थानीय अमरावती महिला रोग व प्रसुतीशास्त्र तज्ञ संगठना की नई कार्यकारिणी घोषित की गई. जिसमें अध्यक्षा डॉ. सुयोगा पानट व सचिव डॉ. अनिता बोबडे के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पदभार स्वीकारा. रविवार को होटल महफिल इन में पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के प्रारंभ में डॉ. राधा चौधरी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
समारोह में मुंबई के सुविख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप टाक, पुणे के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप वालके, डॉ. मिनल देशमुख उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. शलाका बारी ने संगठन व्दारा अब तक किए गए कार्यो की जानकारी ली और संगठन को हमेशा सहयोग देने वाले मान्यवरों का सत्कार किया गया. जिसमें संगठन के वरिष्ठ सदस्या डॉ. करुणा मुरके का सत्कार किया गया. वहीं डॉ. मंगल राठी को स्व. डॉ. शैलजा चौधरी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा विविध स्पर्धाओ में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. शोध निबंधक परीक्षक की जिम्मेदारी डॅा. कल्पना लांडे, डॉ. सुमेधा पांढरीकर ने निभायी. हर साल यह आयोजन शोभा पोटोडे व्दारा किया जाता है. जिसमें पहला व दूसरा पुरस्कार उनके व्दारा प्रदान किया जाता है.
सिनियर केटेगिरी में डॉ. सायली जहांगीरदार ने पहला और डॉ. मंगल राठी ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया. पदग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्षात डॉ. सुयोगा पानट व सचिव अनिता बोबडे ने डॉ. शलाका बारी के हस्ते पदभार स्वीकार किया. वहीं उपाध्यक्ष पद की जवाबदारी डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. अंजली देशमुख तथा सहसचिव डॉ. मोनाली ढोले, कोषाध्यक्ष डॉ. मोनिका हंतोलकर, सहसचिव डॉ. पल्लवी बिजवे, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलिमा अर्डक तथा फॉग्सी प्रतिनिधि की जवाबदारी डॉ. सुमेधा पांढरीकर ने स्वीकारी वहीं डॉ. बबीता मिसर का समावेश सदस्या के रुप में किया गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्षा सुयोगा पानट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. समारोह में डॉ. पुष्पा थोरात, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. विदुला गोडबोले, डॉ. शोभा पोटोडे, डॉ. शोभा देशमुख, डॉ. वसुधा गुर्जर, डॉ. करुणा मुरके, डॉ. आशा ठाकरे, आयएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी, सचिव डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. आशा हरवानी, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. अरुण सोलंके उपस्थित थे. समारोह का संचालन डॉ. कांचन सावदेकर व डॉ. रश्मी नागरलकर ने किया तथा आभार डॉ. अनिता बोबडे ने माना. समारोह को सफल बनाने हेतु सनन फार्मा, महेश शर्मा, विजय ठाकरे ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button