अमरावती

महिला का विनयभंग, जान से मारने की भी दी धमकी

विवाहिता की शिकायत पर परतवाडा थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.8 – सालभर पहले विवाहिता की एक युवक के साथ पहचान हुई थी. यह पहचान प्रेम संबंधों में तब्दील हुई, लेकिन युवक ने शादीशुदा महिला को परेशान करना शुरु किया. व्यवसाय करने के लिए पैसों की डिमांड की. इतना ही नहीं तो महिला का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. इसके अलावा महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पीडित महिला ने परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने अचलपुर तहसील के निकेश सोनार के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडिता की पहचान सालभर पहले निकेश सोनार के साथ हुई थी. दोनों का फेसबुक और वॉट्सएप पर चैटिंग के माध्यम से बातचीत होती रहती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेमसंबंध भी स्थापित हुए. साधारणत: सालभर दोनों के बीच बातचीत चलते रही, लेकिन हालिया दिनों में निकेश सोनार ने शादीशुदा महिला को व्यवसाय करने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन विवाहिता ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद निकेश ने महिला के वॉट्सएप के फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. वहीं पैसे नहीं देने पर उसके घरवालों को मार डालने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं तो महिला का पीछा कर उसे परेशान किया गया, उससे नजदीकियां बढाने की कोशिश की गई, जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 384, 354, 294, 504 के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button