अमरावतीमहाराष्ट्र

चंद्रपुर में महिला नाटय महोत्सव स्पर्धा का आयोजन

3 जिलों की 12 टीमों ने लिया सहभाग

* महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल नागपुर विभाग का उपक्रम
अमरावती/दि.30– महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल विभाग नागपुर की ओर से चंद्रपुर गुट कार्यालय अंतर्गत ललित कला भवन बंगाली कैम्प चंद्रपुर यहां महिला नाट्य महोत्सव स्पर्धा का आयोजन 26 व 27 सितंबर के दौरान किया गया था. इस स्पर्धा में 3 जिलों की 12 टीमों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा का परीक्षण सुशील सहारे, निशा घोंगडे, संतोष भारसाकले इन परीक्षकों द्बारा किया गया था. दो दिवसीय महिला नाट्य स्पर्धा मेें नाट्य प्रतीक थिएटर अकादमी द्बारा दो महिला नाट्य की प्रस्तुति दी गई.
जिसमें उन्हें द्बितीय व तृतीय क्रमांक प्राप्त हुआ. इतना ही नहीं नाट्य प्रतीक को स्पर्धा में उत्कृष्ट अभिनय महिला के तौर पर सुविधा झोटिंग को पुरस्कार भी प्रदान किया गया. उत्कृष्ट दिग्दर्शक का द्बितीय पुरस्कार सुविधा झोटिंग, तृतीय पुरस्कार सुनीता सूर्यवंशी ने हासिल किया. नाट्य स्पर्धा में सफलता प्राप्त करने पर नाट्य प्रतीक थिएटर अकादमी के मार्गदर्शक प्रतीक सूर्यवंशी का विशेष तौर पर आभार माना गया. इस नाट्य स्पर्धा में सविता घोडे, कल्याणी पाटिल, साक्षी हिवरे, भारती कडवे, हर्षल काले, दिपाली घोडके, अनुश्री घोडके, दीपिका झाडे, अपर्णा शिंदे आदिती देशमुख, तनुश्री हिवरे, जान्हवी ठोंबरे, वैष्णवी नंदनवार, हीना रोकडे, तेजस्विनी पांढरकर इन महिला कलाकारों ने सहभाग लिया था.

Related Articles

Back to top button