लाडली बहना योजना को महिलाओं द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद
जिले में 3 लाख 14 हजार 837 महिला योजना की पात्र
* 181 आवेदन नामंजूर
अमरावती/दि.7-राज्य सरकार द्बारा हाल ही में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की घोषणा की गई. इतना ही नहीं योजना पर राज्य में अमल भी शुरू हुआ. महिलाओं द्बारा आवेदन भरे गये. जिसमें आवेदनों की जांच के पश्चात अमरावती जिले से प्राप्त हुए अब तक के 3 लाख 14 हजार 837 महिलाओं के आवेदन योजना के लिए पात्र ठहराए गये. जबकि 181 आवेदन रदद कर दिए गये. वहीं संबंधित कागजातों की पूर्तता नहीं किए जाने पर 14 हजार आवेदन होल्डर पर रखे गये हैं. महिलाओं द्बारा संबंधित कागजातों की पूर्तता करने के पश्चात महिलाओं को पुन: योजना में शामिल कर लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए जिले से 4 लाख 95 हजार आवेदन संबंधित विभाग को प्राप्त हुए थे. सभी आवेदनों की जांच करने के पश्चात मंगलवार तक 181 आवेदन अपात्र ठहराए गये. 3 लाख 14 हजार 837 महिलाओं के आवेदन पात्र ठहराए गये. आवेदन जांच पडताल का आज आखरी दिन है और भी कुछ महिलाएं पात्र ठहराई जा सकती है.
तहसील निहाय मंजूर आवेदनों की संख्या
तहसील मंजूर आवेदन
अचलपुर 31580
अमरावती 45012
अंजनगांव सुर्जी 15708
भातकुली 16050
चांदुर बाजार 28442
चांदुर रेलवे 149553
चिखलदरा 16995
दर्यापुर 17571
धामणगांव रेलवे 28412
धारणी 13741
मोर्शी 27945
नांदगांव खंडे. 19657
तिवसा 15703
वरूड 37068
योजना को जिले में उत्स्फुर्त प्रतिसाद
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को जिले में उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिल रहा है. इस योजना के लिए 4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. लगभग 90 प्रतिशत महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
डॉ. कैलाश घोडके,
उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
महिला व बाल कल्याण विभाग