अमरावती

पी.आर पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से महिला सत्कार समारोह

अमरावती/दि.11 – पीआर पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्टर की ओर से हाल ही में महिला दिवस उत्साह से मनाया गया. इस समय अमरावती शहर की पहली महिला आर्किटेक्ट के रूप में सम्मान प्राप्त करनेवाली आर्कि आशा देशमुख व सभी महिलाओं को गौरवान्वित करनेवाली जलसंपदा विभाग की अधीक्षक अभियंता रश्मी देशमुख का सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना तथा दीपप्रज्वलन से हुई. रिमा नेहलानी ने महिलाओं को प्रोत्साहन देनेवाली कविता प्रस्तुत की.
इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी उप प्राचार्य आर्कि सारंग होले व आर्कि स्नेहल विधले ने सफलतापूर्वक निभाई तथा संचालन आर्कि तृप्ती भामकर व आर्कि चिन्मय बुरंगे ने किया. आभार प्रदर्शन प्रा. आर्कि, रेवी मुंदला तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक करने के लिए सभी प्राध्यापको का महत्वपूर्ण हिस्सा था. इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल तथा संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे पाटिल, संचालक डॉ. सिध्दार्थ लडके तथा मार्गदर्शक एड. प्रवीण मोहोड ने सभी महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा आयोजक की प्रशंसा की.

Back to top button