अमरावती

पानी के लिए नगरपंचायत पर महिलाओं का मोर्चा

नगरपंचायत प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

तिवसा/प्रतिनिधि दि.९ – शहर में पिछले एक महीने से पानी की समस्या बढती ही जा रही है. शहर के विविध प्रभागों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके लिए बुधवार को महिलाओं द्बारा नगरपंचायत कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया और पानी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी नगरपंचायत प्रशासन के खिलाफ की गई और पानी की समस्या का निवारण नहीं किए जाने पर घाघर मोर्चा निकालने का इशारा भी पंचायत प्रशासन को दिया.
शहर में कुछ ही प्रभागों में जलापूर्ति की जा रही है तथा कुछ प्रभागों में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति खंडित है. अधिकारियों के गलत नियोजन की वजह से शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है. बाजार के मुख्य रास्ते पर स्थित पशु अस्पताल के पास पानी की पाइपलाइन फूट जाने की वजह से प्रभाग क्रमांक 9 की जलापूर्ति खंडित हुई है. पंचायत प्रशासन की लापरवाही की वजह से पाइपलाइन की दुरुस्ती नहीं की गई जिसकी वजह से महिलाओं को मोर्चा निकालना पडा. महिलाओं ने पांच दिनों के भीतर जलापूर्ति सुचारु रुप से किए जाने की मांग की. मांगे पूरी नहीं किए जाने पर नगरपंचायत पर घाघर मोर्चा निकालने की चेतावनी भी महिलाओं द्बारा दी गई. इस समय अनेको महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button