नांदगांव खंडेश्वर नपं कार्यालय पर महिलाओं का गागर मोर्चा
भीषण जलसंकट का सामना कर रहे नागरिक

* संतप्त होकर नपं के सामने किया प्रदर्शन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.6-नांदगांव खंडेश्वर के नागरिकों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड रहा है. कडी धूप में उन्हें पानी के लिए भटकना पड रहा है. शहर को जलापूर्ति करनेवाले चांदी प्रकल्प में पर्याप्त जलसंग्रह होने पर भी नगर पंचायत के नियोजन के अभाव में 10 से 15 दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है. पानी की समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने नपं प्रशासन पर अपना रोष व्यक्त किया. शिवसेना उबाठा के विधानसभा समन्वयक प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने नपं कार्यालय पर गागर मोर्चा निकाला. इस समय गागर फोडकर महिलाओं ने अपना गुस्सा व्यक्त किया. तथा सुचारू जलापूर्ति करने की मांग मुख्य अधिकारी से की. इस समय पूर्व उपनगराध्यक्ष प्रीति इखार, पूर्व सभापति रेखा नागोलकर, रेवती परसनकर, नीलेश इखार, रवि ठाकुर, सुनील गुरमुले, गुणवंत चांदूरकर, मनोज ढोके, चेतन डकरे, गोपाल बनकर, नीलेश मारोटकर, लीलाधर चौधरी, चंदू कुकडे, नामदेव सोनोने, सूरज लोमटे, राजे डोक, सुमित लोमटे, कृष्णा सपकाल, अक्षय मारोटकर, शेख मेहताब, अनिल बुदले, प्रेम हिवराले, विजय पेटले, अनिकेत गटूले, मेघा बनकर, सविता सोनोने, सुरेखा परसनकर, कविता धांडे, मंदाबाई नालट, कल्पना बनारसे, आदि सहित अन्य महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी. इस दौरान मुख्य अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को जलापूर्ति अभियंता, कर्मचारियों की तत्काल बैठक लेकर जलापूर्ति सुचारू करने संबंध में जल्द ही उपाय योजना करेंगे, यह आश्वासन दिया.