अमरावती

मूर्तिजापुर में महिला स्वास्थ्य सम्मेलन को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों उद्घाटन

* 808 महिलाओं ने करवायी स्वास्थ्य जांच
मूर्तिजापुर / दि.31- स्थानीय लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू के हाथो किया गया. सम्मेलन मेें पालकमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, सर्वसामान्य गरीब जरुरतमंद परिवार की महिलाओं को दर्जेदार स्वास्थ्य का लाभ दिया जाना उनका अधिकार हैं. जिसके लिए महिला स्वास्थ्य सम्मेलन का समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग व्दारा आयोजन किया जाए. ऐसे निर्देश उन्होंने सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए.
इस अवसर पर विधायक हरिश पिंपले, निवासी उपजिला अधिकारी खडसे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. तरंग वारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आसोले, डॉ. शिवाल, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कराले, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विलास सोनवणे, डॉ. राजेंद्र नेमाडे, राजू नाचणे उपस्थित थे. सभी मान्यवरों की उपस्थिति में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर तथा दानशूर श्रीमती लक्ष्मीबाई देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने पुष्पमाला अर्पित की.
श्रीमती लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना व्दारा सोमवार को किया गया था.सम्मेलन में 808 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और बीमारी का निदान किया गया. अकोला के शासकीय महाविद्यालय स्थित तज्ञ डॉक्टरों तथा उपजिला अस्पताल के डॉ. वाडेकर, डॉ. काले, डॉ. अग्रवाल, डॉ. सूर्यवंशी, डॅा. विशाल यदवर, डॉ. गोसावी, डॉ. जोशी व्दारा स्वास्थ्य जांच की गई.

Related Articles

Back to top button