अमरावती

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

चार दिनों में 1500 महिलाओं के बचत पत्र

भाजपा नेत्री सुरेखा लुंगारे ने किया आवाहन
अमरावती/दि.5- महिलाओं का आर्थिक सक्षमीकरण करने डाक विभाग की महिला सम्मान बचत पत्र योजना देशभर में आधी आबादी व्दारा बडी पसंद की जा रही है. लोकप्रिय हो रही है. देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने महिलाओं के लिए पोस्ट के माध्यम से बचत पर 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लाभ देने और इस पर टैक्स में छूट दी है. इसके कारण भी यह योजना खासी लोकप्रिय हुई है. अमरावती में भाजपा नेत्री सुरेखा लुंगारे के प्रयत्नों से डाकघर की अधीक्षक वसुंधरा गुल्हाने व्दारा मात्र चार दिनों में 1500 महिलाओं व्दारा बचत पत्र निकाले जाने का समाचार है. उल्लेखनीय है कि पूर्व नगरसेविका और भाजपा प्रदेश निमंत्रित सदस्य सुरेखा लुंगारे ने स्वयं पहले अपना बचत पत्र निकालकर आरंभ किया. लुंगारे ने बताया कि, महिलाएं व युवतियां 1 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक बचत पत्र ले सकती हैं. यह योजना केवल 2 वर्षो हेतु है. उन्होंने शहर और जिले की और राज्य की अधिकाधिक महिलाओं से डाकघरों में जाकर बचत पत्र योजना का लाभ लेना चाहिए. डाक अधीक्षिका वसुंधरा गुल्हाने के हस्ते सुरेखा लुंगारे का 1500 महिलाओं से योजना से मात्र 4 दिनों में जोडने के लक्ष्य भारतीय हस्तशिल्प का स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन किया गया. इस समय उनके यजमान दिगंबर लुंगारे, मनोज कटयारमल, अभिनव मानकर, सचिन इंगले और डाकघर विभाग का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित था.

Related Articles

Back to top button