अमरावतीमहाराष्ट्र

22 से डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती पर महिला कबड्डी स्पर्धा

संगाबा विद्यापीठ व श्री शिवाजी महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.15– शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख की 125 वीं जयंती (रौप्य महोत्सव) के उपलक्ष्य में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ एवं श्री शिवाजी आर्टस व वाणिज्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 25 अक्तूबर के दौरान पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्य के 74 विश्वविद्यालयों की टीमें सहभाग लेगी.
श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन मंगलवार 22 अक्तूबर की शाम 6 बजे श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते किया जायेगा तथा उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते करेंगे. वही विशेष अतिथि के तौर पर जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व आयोजन समिति कार्याध्यक्ष दिलीप इंगोले ( कोषाध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षा संस्था ), संगाबा विद्यापीठ प्रबंध परिषद सदस्य डॉ रविंद्र कडू, डॉ. प्रवीण रघुवंशी, एड. गजानन पुंडकर, एड. जे. वी. पाटिल पुसदेकर, प्राचार्य केशव गावंडे, सुरेश खोटरे, प्रा. सुभाष बनसोड, प्राचाार्य डॉ. वी. गो. ठाकरे प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
आंतर विद्यापीठ महिला कबड्डी स्पर्धा में देवी अहिल्या विद्यापीठ इंदौर, गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद, विक्रम विद्यापीठ उज्जैन, मारवाडी विद्यापीठ राजकोट, शिवाजी विद्यापीठ कोल्हापुर, मुंंबई विद्यापीठ मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर आदि विद्यापीठ सहित 74 टीमें स्पर्धा में सहभाग लेगी और स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 25 अक्तूबर की रात 8 बजे कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते की अध्यक्षता मेें होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, अमरावती मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था उपाध्यक्ष केशव मेतकर, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पुरूषोत्तम वायाल, प्राचार्य अमोल महल्ले उपस्थित रहेंगे.
श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण में पहलीबार यह स्पर्धा शाम में ली जा रही है. यह स्पर्धा मैट पर होगी. दर्शकों के लिए विशेष दर्शक दिर्घा का प्रबंध किया जा रहा है. इस स्पर्धा के उद्घाटन से लेकर पुरस्कार वितरण समारोह तक रोजाना रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह आयोजन भव्य दिव्य होनेवाला है. कबड्डी प्रेमियों के लिए व शहरवासियों के लिए यह बडा उत्सव है. सभी क्रीडा प्रेमी स्पर्धा का लाभ ले, ऐसा आवाहन कुल सचिव शिवाजी असनारे, विद्यापीठ क्रीडा व शारीरिक शिक्षा मंडल संचालक डॉ. तनुजा राउत, श्री शिवाजी आर्ट एवं वाणिज्य महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट व स्पर्धा संयोजक डॉ. सुभाष गावंडे ने किया है.

Back to top button