अमरावती

पीडिताओं को न्याय दिलाने महिला लोकशाही दिवस

अमरावती/दि.11- समस्याग्रस्त व पीडित महिलाओं को उनकी समस्या रखने के लिए मंच मिलें तथा उनके अधिकार की सुरक्षा होकरन्याय मिलने की दृष्टि से, और उनकी शिकायतें, दिक्कतें सरकारी यंत्रणा द्वारा हल कर समाज की समस्याग्रस्त पीडित महिलाओं को मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध होने के लिए एक प्रभावी उपाय योजना के तौर पर महिला लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है. जिला स्तर पर हर माह के तीसरे सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में महिला लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है. तथा तहसील स्तर पर हर माह के चौथे सोमवार को तहसील कार्यालय और विभागीय स्तर पर हर माह के दूसरे सोमवार को महिला लोकशाही दिवस का आयोजन किया जाता है. समस्याग्रस्त व पीडित महिलाओं ने उनकी समस्या और दिक्कतों को दूर करने के लिए महिला लोकशाही दिन में अपनी शिकायत अथवा ज्ञापन प्रस्तुत करने का आह्वान महिला व बालविकास उपआयुक्त राजश्री कोलखेडे नेे किया है.

Back to top button