अमरावती

महिला संगठन यशोमती ताई की ताकत बनकर सामने आये

कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे का प्रतिपादन

  • शहर व जिला महिला आघाडी की बैठक हुई

अमरावती/दि.26 – बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुरएक सक्षम नेतृत्व है, जिन्हें कोई न तो चुनौती दे सकता है और ना ही रोक सकता है. वह बगीचे का ऐसा फूल हैं जो कभी भी मुरझाता नहीं है. ऐसे फूल की पंखुडियां बनकर हमें यशोमति ठाकुर को ताकत देनी है. इसके लिए महिला संगठन को उभरकर सामने आना होगा समाज में महिलाओं के राजनीतिक क्षेत्र में आने के द़ृष्टिकोण को बदलना होगा, ऐसा प्रतिपादन कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा संध्या सव्वालाखे ने किया.
स्थानीय सरकारी विश्राम भवन पर मंगलवार को शहर व जिला कांग्रेस महिला आघाड़ी की बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे मार्गदर्शन करते हुए बोल रही थीं. कार्यक्रम में प्रदेश महिला सचिव देवयानी कुर्वे शहराध्यक्ष अंजली ठाकरे, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, जयश्री वानखड़े, वर्षा देशमुख, प्रदेशाध्यक्ष की बहने उमा राय व लता गुल्हाने प्रमुखता से उपस्थित थीं. प्रदेशाध्यक्ष या सव्वालाख ने कहा कि, राजनीति हर व्यक्ति में जन्म से ही होती है. केवल उसे पहचानकर अपनाने की आवश्यकता है, महिलाएं दोहरी शक्ति के साथ घर और बाहर दोनों ही जगह अपना अस्तित्व कायम कर सकती हैं. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर हैं. उन्होंने न केवल राज्य में, बल्कि दिल्ली दरबार में भी अपना स्वतंत्र अस्तित्व निर्माण किया है. उनके सक्षम नेतृत्व में आने वाले समय में महिलाओं को राजनीति में उतारने से पूर्व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है. इस संकल्प के तहत हर जिले में महिला बचत गुटों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस उपक्रम हेतु हर जिले से कम से कम 5 हजार आवेदन प्राप्त हुये हैं. समाज का राजनीति को देखने का द़ृष्टिकोण व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं जब राजनीति से जुड़ती हैं तो समाज का उसे देखने का नजरिया बदलने लगता है. लेकिन कांग्रेस महिला आघाड़ी समाज के इस बदलते द़ृष्टिकोण को सकारात्मक सोच में परिवर्तित करने का मानस रखती है. जब महिलाएं महिलाओं से आधार और विचार अच्छे रखेंगी दोनों में विचारों का लेन-देन होगा, तब नयी क्रांति होगी. अमरावती शहर क्रांतिकारी महिलाओं का जिला है. यहां की महिलाओं ने समाज से हटकर कार्य कर अपनी पहचान बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विक्रम स्थापित किये हैं, जिसमें सबसे पहला नाम देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल का लिया जा सकता है. उनके अलावा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर भी अपने बलबूते आज दिल्ली में पहचान बना सकी हैं. आगामी मनपा चुनाव में नारीशक्ति का अस्तित्व फिर एक बार दर्शाना है इसके लिए पार्टी में नये-नये चेहरों को स्थान दिया जाएगा. ब्लॉक का निर्माण होगा. साथ ही महाविकास आघाड़ी सरकार की विभिन्न योजनाओं को महिला वर्ग तक पहुंचाने के लिये प्रयास किये जाएंगे. इसके लिए हर ब्लॉक में कम से कम 5 तथा ज्यादा से ज्यादा 10 महिलाओं का भी संगठन कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाएगा. आगामी चुनाव को मद्देनजर रख जल्द ही सदस्यता पंजीयन अभियान दिल्ली से आरंभ होगा डिजिटल पंजीयन अभियान में करीब 40 हजार ट्रान्सजेंडर शामिल होने की जानकारी उन्होंने दी. साथ ही शहर की राजनीति में इन दिनों पुतलों की राजनीति के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठों की प्रतिमा जलाने के मामले अधिक घटित हो रहे हैं. इस बात पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, आने वाले समय में किसी भी महिला की प्रतिमा सार्वजनिक तौर पर न जलायी जाये. इसके लिए कांग्रेस की महिला आघाड़ी को प्रतिकार करना होगा, यह आवाहन उन्होंने किया. कांग्रेस की शहराध्यक्षा अंजली ठाकरे ने प्रस्तावना में कहा कि, प्रियंका गांधी ने महिला हूं, लड़ सकती हूं% यह नारा दिया है. उक्त विचारों पर आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस महिला आघाड़ी की रणनीति तैयार कर महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. इस कार्य के लिए प्रदेशाध्यक्षा संध्या सव्वालाखे का मार्गदर्शन मिलता रहेगा, यह बातें भी उन्होंने कहीं. कार्यक्रम का संचालन संगीता गावंडे व आभार पूर्व पार्षद सुजाता झाडे ने माना. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. सभी ने पहली बार अमरावती में पधारी कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा संध्या सव्वालाखे का शाल, श्रीफल, साड़ी और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button