अमरावतीमुख्य समाचार

एडीजी ने किया महिला पुलिस कर्मचारियों का सत्कार

सुबह से ही शहर के सभी पुलिस थाने का लिया जायजा

अमरावती/ दि.17– अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंखे ने आज बडनेरा पुलिस थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक शुभांगी गुल्हाने व अमलदार खुशाल तायवडे ने किये उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनका सत्कार किया गया. एडीजी ने आज सुबह से ही शहर के पुुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस थानों की समीक्षा लेकर होने वाले अपराधों का जायजा लिया.
आज अपर पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंखे, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के साथ बडनेरा पुलिस थाने में पहुंचे. उन्होंने वार्षिक रिकॉर्ड का जायजा लिया. उन्हें सभी रिकॉर्ड अपडेट मिला. इसपर उन्होंने समाधान व्यक्त किया. इसी तरह वर्ष 2020 में बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज धारा 376 (क) (ड), 376 (2)(ई), सहधारा 3 (1)(डब्ल्य), 3 (2), अजा, जप्रका, समेत 6,7 सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शुभांगी गुल्हाने व अमलदार खुशाल तायवडे, विकास यादव ने पूरी कर अदालत में दोषारोपपत्र दायर किया.
इस अपराध के आरोपी अलकेश अशोकराव देशमुख (30, पुसदा) को अदालत ने 2 फरवरी को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्मान न भरने पर अतिरिक्त दो माह की कैद. इसी तरह पांच वर्ष की साधी कैद व 5 हजा रुपए जुर्माना और जुर्माना न भरने पर एक माह की सजा सुनाई. इस तहकीकात में महिला सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस अमलदार ने उत्कृष्ट कार्य किया है, इसपर उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में इसी तरह अच्छे काम करने की शुभकामनाएं की.

Related Articles

Back to top button