अमरावतीमुख्य समाचार

धामणगांव रेल्वे उपज मंडी में महिला राज

सभापति बनी कविता गावंडे जबकि उपसभापति हुए मंगेश गावंडे

* चुनाव हुए निर्विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जल्लोष
* जोरदार की गई आतीषबाजी
धामणगांव रेल्वे/दि.19- विदर्भ में विख्यात स्थानीय कृषि उपज मंडी के सभापति पद पर कांग्रेस की कविता श्रीकांत गावंडे तथा उपसभापति के रुप में मंगेश बोबड़े की नियुक्ति की गई है. शुक्रवार को हुए सभापति व उपसभापति पद के चुनाव निर्विरोध हुए.
सहकार क्षेत्र में प्रतिष्ठा के माने जाने वाले कृषि उपज मंडी के चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के सहकार पैनल ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. शुक्रवार 19 मई को हुए सभापति पद के चुनाव में उपजमंडी के पूर्व सभापति तथा जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे की पत्नी कविता गावंडे ने सभापति पद के लिए तथा संचालक मंगेश बोबड़े ने उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रणित सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत रहने से अन्य कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. इस कारण चुनाव निर्विरोध हुए। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद गावंडे और बोबडे की सभापति व उपसभापति के रुप में निर्विरोध घोषणा की गई. 30 अप्रैल को हुए 18 संचालक पद के चुनाव में कांग्रेस के शेतकरी सहकार पैनल के 16 संचालकों ने शानदार जीत हासिल की थी. अडतिया-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के शेतकरी विकास पैनल से केवल एकमात्र गिरीश भूतड़ा तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से सुनील ठाकरे ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत रहने से सभापति व उपसभापति पद के चुनाव में जिला बैंक के संचालक व पूर्व सभापति श्रीकांत गावंडे की पत्नी कविता गावंडे को सभापति तथा मंगेश बोबडे को उपसभापति के रुप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. इस अवसर पर मंडी के संचालक चंदा निस्ताने, संगीता गाडे, मेघा सबाने, देवराव बमनोटे, दिनेश जगताप, विपिन ठाकरे, संदीप दावेदार, रवि भूतड़ा, प्रमोद रोंघे, सचिन समोसे, मुकुंद माहुरे, मंगेश बोबडे, विलास भील, प्रशांत हुडे तथा राधेश्याम चांडक एवं निर्दलीय संचालक सुनील ठाकरे उपस्थित थे. इसके अलावा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप समेत सहकार नेता विजय उगले, जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, पूर्व सभापति रामदास निस्ताने, खविस के अध्यक्ष बबन मांडवगने समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button