अमरावतीमहाराष्ट्र

तीनों तहसील के हर गांव में स्थापित होगा महिला बचत गट भवन

विधायक प्रताप अडसड का आश्वासन

* 600 महिलाओं को 4.43 करोड का कर्ज वितरण
धामणगांव रेलवे/दि.12– धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीनों तहसील में पहले चरण में 26 गांव में महिला बचत गट भवन की निर्मिती था तहसील स्तर पर बिक्री केंद्र स्थापित कर मालपरिवहन वाहन उपलब्ध कराएंगे तथा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे, यह आश्वासन विधायक प्रताप अडसड ने किया. मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण अभियान महिला व बालविकास विभाग अंतर्गत महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविम) जिला कार्यालय अमरावती द्वारा संचालित तथा भरारी लोकसंचालित साधन केंद्र धामणगांव रेल्वे द्वारा संचालित नवतेजस्विनी प्रदर्शनी व बिक्री की शुक्रवार से आरोही रिसॉर्ट में शुरुआत हुई. दो दिनों तक करीब 5 हजार महिलाओं ने प्रदर्शनी को भेंट दी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना रोठे, उषा तिनखेडे, विभागीय सनियंत्रण अधिकारी केशव पवार,रावसाहेब रोठे, मनोज डहाके, वनिता राऊत, नलिनी मेश्राम, रत्नमाला पोल, जिला समन्वयक अधिकारी सुनील सोसे, स्वाती चव्हाण, रामगोपाल शाहू उपस्थित थे. प्रस्तावना सुनील सोसे ने रखी. संचालन अर्चना गोमासे ने किया.

* 600 महिलाओं को कर्ज वितरण
निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव रेल्वे,चांदूर रेल्वे, नांदगाव खंडेश्वर के महिला बचत समूहों को और भी सक्षम बनाने के लिए 600 महिलाओं को बकरी पालन हेतु 4.43 करोड रुपए का कर्ज वितरण किया गया. साथही विगत 20 साल से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.

* विविध उत्पादों के 60 स्टॉल
मसाला, पापड, आचार, गावरानी मशरूम को विशेष डिमांड रही. इसके अलावा अन्य उत्पादों के करीब 60 स्वतंत्र स्टॉल लगाए गए थे. इनमें मिट्टी व बांस से बनी विविध वस्तू, सेंद्रिय सब्जियां, विविध खाद्यपदार्थ, विविध आकर्षक वस्तू व गृह उपयोगी वस्तू बिक्री के लिए नवतेजस्विनी की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. प्रदर्शनी के दूसरे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र देवगांव के अभिजीत गुजरवाल का मार्गदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. बचत गट द्वारा लगाए स्टॉल देखने व सामग्री खरीदने महिलाओं की भीड रही. यह प्रदर्शनी सोमवार तक शुरु रहेगी.

Related Articles

Back to top button