अमरावती/ दि.31- शादी का प्रलोभन दिखाकर महिला का यौन शोषण किये जाने का मामला बडनेरा थाना क्षेत्र में सामने आया है. इस मामले में नई बस्ती मिल चाल में रहने वाले विक्की काले के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने दुराचार करने का मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला पांच वर्ष पहले से ही स्कूल की छुट्टियों में अपनी मौसी के घर रहने के लिए आती थी. तब से ही मिल चाल में रहने वाले आरोपी के साथ उसकी जान पहचान हुई. तभी से ही विक्की काले ने पीडिता को शादी करने की बात कहता था. इसके बाद पीडिता अपने माता-पिता के घर गई. यहां पर भी विक्की काले आ पहुंचा. विक्की काले बीते 4 सितंबर से नई बस्ती बडनेरा के शारदा नगर में रहने वाले राहुल मेश्राम के घर में किराये पर रह रहा था. इसी दरमियान विक्की काले ने शादी का प्रलोभन दिखाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये. जब पीडिता ने विक्की काले को शादी की बात कही तो उसने शादी करने से मना कर दिया. इसके बावजूद विक्की काले ने शारीरिक उपभोग के लिए पीडिता का उपयोग किया. बार-बार शादी का प्रलोभन दिखाकर यौन शोषण किया. इसके बाद महिला की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने धारा 376 (2)(एन), उपधारा 3 (1)(डब्ल्यू)(ळ)(ळळ) के तहत विक्की काले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस सहित महासचिव भूषण कार्डिले, कोषाध्यक्ष गजू नाना शेलार, मार्गदर्शक शंकरराव हिंगासपुरे, विभागीय अध्यक्ष संंजय हिंगासपुरे, विभागीय महासचिव राजू हजारे, राज्य संगठक सचिव अमोल आगाशे, जिला कार्याध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते, जिला सचिव नामदेव गुल्हाने, युवा विभागीय अध्यक्ष सागर शिरभाते, कल्याण के विभागीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव नरेेंद्र चौधरी, अमरावती विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अमरावती शहर अध्यक्ष विजय शिरभाते, शहर कार्याध्यक्ष अवि जसवंते, पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, विजू शिरभाते, बालासाहब लोहारे, प्रा. स्वप्नील खेडकर, किरण गुलवाडे, रिना जावरे, सविता भागवत, कोमल मानापुरे, निखिल बिजवे, चंद्रशेखर जावरे, किशोर जिरापुरे, कुशल बिजवे, वैभव बिजवे, अभिजीत खोरगडे, अमोल शिरभाते, राजु पूरी, राजेश आगरकर, मोनिका उमप, जागृति मानमोडे सहित महासभा के पदाधिकारी व तैलिक समाजबंधू एवं शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
* परतवाडा-चिखलदरा मार्ग पर रहेगी कडी नाकाबंदी
उल्लेखनीय है कि, थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने और नववर्ष का स्वागत करने हेतु कई लोगबाग, विशेषकर युवा पर्वतीय स्थल चिखलदरा का रूख करते है और 31 दिसंबर वाली रात परतवाडा से चिखलदरा की ओर जानेवाले पहाडी मार्ग पर वाहनों की जबर्दस्त आवाजाही रहती है. ऐसे में इस रास्ते पर हादसे घटित होने की संभावना बनी रहती है. इस बात के मद्देनजर इस बार जिला ग्रामीण पूलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा परतवाडा से चिखलदरा की ओर जानेवाले मार्ग पर कडी नाकाबंदी लगायी जायेगी. साथ ही रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान इस मार्ग पर दिखाई देनेवाले हर एक वाहन को रूकवाकर उसकी कडाई पूर्वक जांच-पडताल की जायेगी. साथ ही किसी भी स्थान पर पांच अथवा पांच से अधिक लोग पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.