अमरावती

महिलाओं का देश की उन्नति व प्रगति में अहम योगदान- सुलभा खोडके

आईडॉल्स ऑफ महाराष्ट्र कार्यक्रम में सेवाव्रतियों का सम्मान

अमरावती/दि.16 – अन्न, वस्त्र और निवास के साथ अब शिक्षा व स्वास्थ्य भी समाज की मूलभूत जरुरत बन चुकी है. जिस राज्य की प्रजा इन सुविधाओं से लैस है, वहीं राज्य प्रगत देश कहलाता है. ऐसे प्रगत देश की 50 प्रतिशत आबादी कहलाने वाली महिलाएं भी देश की उन्नति और प्रगति में योगदान दे रही है. जहां महिलाओं की उपस्थिति में वहां संस्कृति, सदाचार के साथ संस्कारों का हमेशा ही जतन होता है, महिलाओें को कमजोर कडी समजने की बजाय उन्हें सकारात्मक दृष्टि से देखा जाए, उसके बारे में सोचा जाए, वहीं समाज महेशा प्रगति पथ पर आगे बढेगा, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. स्थानीय ग्रैंड महफिल होटल में आयोजित आईडॉल्स ऑफ महाराष्ट्र सम्मान कर्तुववानों का कार्यक्रम में वह बोल रही थी.
कार्यक्रम में हेल्थ केअर एण्ड वेलनेस तथा विमेन्स इंफ्लूएन्सर्स पुरस्कारों से संभाग के गणमान्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी लप्पी सेठ जाजोदिया, सकाल के कार्यकारी संपादक संदीप भारंबे, व्यवस्थापक सुधिर तापस आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में सुलभा खोडके ने कहा कि, कोरोना काल में जिन्होंने इंसानियत को जिंदा रखा, उनमें एक घटक डॉक्टर थे. उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की. ऐसे डॉक्टर व महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करना सबसे बडा पुरस्कार है. कार्यक्रम में समाज सेवी चंद्रकुमार जाजोदिया ने सभी सत्कार मूर्तियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में डॉ. अमोल ठवली, डॉ. अमित अकोलकर, डॉ. अनिरुद्ध देशमुख, डॉ. कृष्णा चौधरी, डॉ. लक्ष्मण मोरे, डॉ. मंगेश कलोरे, डॉ. प्रियंका गिरी, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. प्रणय महल्ले, डॉ. संदीप इंगले, डॉ. शिवाणी उपरपेल्ली, डॉ. शिवाजी ठाकरे, डॉ. अंजली गरवाले, डॉ. चेतन दरने, डॉ. जय भोपी, डॉ. महेश चव्हाण, डॉ. माधव हिवाले, डॉ. पंकज कावरे, डॉ. प्रतिक लढ्ढा, डॉ. म्हसने, डॉ. सतिश डहाके, डॉ. श्रीकृष्ण गावंडे, डॉ. संध्या कोठारी, डॉ. सौरभ भुतडा को हेल्थ केअर एण्ड वेलनेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उसी के साथ ही अल्का गावंडे, अनुराधा बाहेती, अर्चना सावरकर, गौरी देशमुख, ज्योति काकडे, करुणा राठी, मंजूषा पाथरे, पल्लवी वंदे, प्रज्ञा नरवडे, रचना कोठारी, संगीता पवार, शैला मिर्जापुरे, स्नेहल ढवले, सिमा तायडे, स्नेहल चौधरी, स्वप्नजा श्रृंगारे को विमेन्स इंफ्लूएन्सर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन नितीन भट तथा आभार धनंजय कांबले ने माना.

Related Articles

Back to top button