गरबा, डांडिया,सनेडो के गीतों की धुन पर महिलाओं के कदम थिरके
राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा कार्यशाला का आयोजन
अमरावती-/ दि. 20 राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा पांच दिवसीय डांडिया, गरबा, सनेडो कार्यशाला का आयोजन किया गया है. आदर्श होटल समीपस्थ धर्मकांटा के पास जाफरजीन प्लॉट में स्थित केमिस्ट भवन में यह कार्यशाला ली जा रही है. कार्यशाला के पहले दिन महिलाओं और युवतियों का उत्साह देखने मिला, गरबा, डांडिया,सनेडो के गीतों की धुन पर उनके कदम थिरकते नजर आए. कोरोना महामारी में शिथलता के बाद इस वर्ष नवरात्रि का पर्व भी गणेशोत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने महिलाओें के लिए गरबा, डांडिया, सनेडो कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की सखियों के साथ कई महिलाओं ने विशेषकर युवतियों ने सहभाग लेकर गरबा के स्टेप सीखे.
महिलाआेंं तथा लडकियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला के पहले दिन भीड नजर आयी. पहले दिन सभी का उत्साह देखने मिला. जो महिलाएं पहलीबार इस कार्यशाला में शामिल हुई उनके लिए यह अद्भूत अनुभूति का अहसास करवानेवाली कार्यशाला साबित हुई. आयोजको द्बारा कार्यशाला में सहभागी महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिए गये.
इस कार्यशाला की मुख्य समन्वयक के रूप में यशिता चौबे जिम्मेदारी संभाल रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर यशिता चौबे, आरती दायमा, कल्पना मुंधडा, शीतल ओझा, अर्चना बजाज, समता केडिया, शोभा बजाज, कीर्ति खंडेलवाल, सीमा सोमानी, शोभा राठी, वैशाली जाजू, सलोनी शर्मा के साथ कार्यकारिणी सदस्य अथक परिश्रम कर रहे है.