अमरावती

महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सप्ताह का आयोजन

ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय का ऑनलाइन उपक्रम

अमरावती/दि.17 – स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय द्बारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सप्ताह का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. सप्ताह के दौरान ऑनलाइन विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी. जिसे स्पर्धकों ने उत्स्फूर्त प्रितसाद दिया 1 से 8 मार्च तक आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय माझा आयुष्यतील महिलां आदराजंलि तथा श्लोगन स्पर्धा, कामकाजी महिलाओं पर चित्र स्पर्धा, कोविड काल में महिलाओ का नेतृत्व इस ज्वलंत मुद्दे पर वीडियो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था.
महिला दिवस पर गुगल फार्म के माध्यम से प्रश्न उत्तर स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में हाईकोर्ट लिगल कॉउंसिलर एड. वैशाली रोडे उपस्थित थी. उन्होंने इस समय महिलाओं के संरक्षण व सुरक्षा का तथा आत्मविश्वास पर अपने विचार रखते हुए कहा कि युवतियों को शिक्षित होना अनिवार्य है और उन्होंने महिलाओं के लिए बनाए गए विविध कानून की जानकारी दी. प्राचार्य दीपक धोटे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. महिला सप्ताह की प्रस्तावना व अतिथियों का परिचय बियाणी के समान संधि विभाग समन्वयक डॉ. प्राची अग्रवाल ने किया. ऑनलाइन सप्ताह में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के 429 छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया.

Back to top button