महिला कुश्ती खिलाडियों का अ.भा. प्रतियोगिता में चयन
चारों खिलाडियों को मंडल की ओर से दी गई शुभकामनाए
अमरावती / दि. 3–कर्जत अहमद नगर में 6 से 9 जनवरी 2023 तक सावित्रीबाई फुले युनिवर्सिटी पुणे व रयत शिक्षा संस्था दादा पाटिल कॉलेज कर्जत अहमद नगर द्बारा संयुक्त रूप से होनेवाले अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के कुल 560 विद्यापीठ के 700 से 800 महिला कुश्ती खिलाडी भाग लेंगे.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम घोषित की गई. जिसमें श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती की महिला खिलाडियों का समावेश है. इसमें 53 किलो की कोमल गवई, 55 किलो की धनश्री पठारे, 62 किलो की उमा भारती, 68 किलो की खुशबु चौधरी यह श्री हव्याप्र मंडल कुश्ती विभाग में डॉ.संजय तीरथकर, डॉ. रणवीरसिंह राहाल, जितेन्द्र भुयार के मार्गदर्शन में प्रॅक्टीस कर रहे है. यह सभी खिलाडी ने अमरावती विद्यापीठ में स्वर्णपदक प्राप्त किया है. वे सभी अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगे. सभी खिलाडी अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऐसी अपेक्षा की गई है. खिलाडियों को मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. रमेश गोडबोले, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य डॉ. उदय मांजरे,डॉ. संजय तीरथकर, प्रा. रविन्द्र खांडेकर ने शुभकामनाए दी.