अमरावती

लकडी तस्करों का गिरोह धरा गया

काटे गए पेड समेत दो वाहन बरामद

मुर्तिजापुर/ दि. 15- मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम मधापुरी में दो अलग- अलग मामलों में किसानों के खेत की मेड से अवैध तरीके से पेडों की कटाई कर तस्करी करते समय गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. काटे गए पेड समेत दो वाहन बरामद किए. गांववासियों ने दिखाई सतर्कता के चलते वन विभाग के दल ने यह कार्रवाई की.
दूसरे दिन वन परिक्षेत्र अधिकारी डांगे, वनपाल सुनील राउत के मार्गदर्शन में कुरूम वनक्षेत्र की वनरक्षक विशाखा काटे, हिरापुर क्षेत्र के वनरक्षक के.एस. बागवान, बीट वनसेवक अ. रउफ चउस, अजमत खान पठान ने कार्रवाई करते हुए मौजा जेठापुर गुट नं.71 की किसान पुसा भडके अमरावती के खेत की मेड से नीम, ईमली व अन्य पेडों की कटाई करके ले जानेवाले वाहन क्रमांक एम.एच.-43/ एफ-1809 व कटाई की सामग्री समेत वाहन मालिक शे. रमजान शे. बशीर, अ. शहजाद अ. जलील, शहजाद खान, सै. अनसर सै. जलील, जागीर मो. नूर मोहम्मद (सभी बडनेरा ) को गिरफ्तार किया. बरामद किए दोनों वाहनों को मुर्तिजापुर- कारंजा मार्ग पर उमरी नर्सरी में जमा किया. इस समय मौके पर राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी सदानंद देशपांडे, पटवारी दिलीप पर्वते, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप नागोलकर, आकाश काले उपस्थित थे. तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Related Articles

Back to top button