अमरावतीमुख्य समाचार

मीना बाजार के लिए बंद कराया उडान पुल का काम

आसिफ तवक्कल की मांग पर 15 दिन के लिए रोका काम

* रमजान के कारण क्षेत्र में उमड रही है भारी भीड
अमरावती/दि.18– शहर के चित्रा चौक से नागपुरी गेट परिसर में उडान पुल का काम जारी है. वर्तमान में रमजान महिना चल रहा है. ऐसे में समूचे क्षेत्र में भारी भीड उमड रही है. आगामी दिनों मेें टांगा पडाव चौक में ईद का मीना बाजार सजेगा. ऐसे में यातायात व आवाजाही में भारी बाधा उत्पन्न होने की संभावना है. इसलिए उडान पुल का काम 15 दिनों के लिए बंद रखने की मांग कांग्रेस के महासचिव आसिफ तवक्कल द्बारा की गई. इस मांग को मंजूर करते हुए उडान पुल के पिलर निर्मिति के लिए लगाये गये टीन निकालकर पुरा रास्ता यातायात के लिए खुला किया गया है.
रमजान महिने के कारण शहर के चित्रा चौक से लेकर नागपुरी गेट, चांदणी चौक, पठान चौक, वलगांव रोड इन मुस्लिम बहुल इलाकों मेें अफ्तारी के वक्त भारी भीड उमडती है. उसी प्रकार आगामी कुछ ही दिनों पर इस वर्ष का रमजान ईद का पर्व है. रमजान ईद के लिए लगने वाले मेवे व कपडों की दुकानें क्षेत्र में लगती है. टांगा पडाव चौक पर मीना बाजार लगता है. लेकिन उडान पुल का काम शुरु रहने से इस मार्ग पर यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है. उडान पुल निर्मिमि के लिए यह समूचा मार्ग आधा बंद रहने से वन-वे की तर्ज पर यातायात शुरु है. ऐसे में इस मार्ग पर दुर्घटना या अनुचित घटना घटने का डर है. इसलिए आसिफ तवक्कल ने एक शिष्ट मंडल के साथ उडान पुल अधिकारियों से मुलाकात की और उडान पुल का काम आगामी कुछ दिनों के लिए बंद रख कर रास्ता खुला कराने का अनुरोध किया. यह अनुरोध निर्माण अधिकारियों ने मंजूर कर लिया है. जिससे अब आगामी ईद तक के लिए उडान पुल का निर्माण कार्य बंद रहेगा.

Related Articles

Back to top button