अमरावतीमहाराष्ट्र

आंधी-तूफान में गिरे पेडों की लकडियां भेजी गई तीन स्मशानों में

मनपा के उद्यान विभाग की अनुठी पहल

अमरावती/दि.18– शहर में विगत सप्ताह लगातार दो दिनों तक तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का दौर चला और इस दौरान शहर में विविध स्थानों एवं प्रमुख रास्तों पर 50 से अधिक पेड उखडकर गिर पडे. इसकी वजह से सडकों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो रही थी. ऐसे में मनपा के उद्यान विभाग ने इन उखडे और टूटे हुए वृक्षों की तुरंत कटाई करते हुए उनकी लकडियों को संकलित करने का काम शुरु किया, ताकि सभी सडकों को आवाजाही के लिहाज से खुला किया जा सके. साथ ही इस जरिए इकठ्ठा हुई लकडी को मनपा के उद्यान विभाग ने विविध ट्रकों मेें भरकर हिंदू स्मशान भूमि सहित शंकर नगर एवं विलास नगर की स्मशान भूमि में भिजवा दिया, ताकि इन लकडियों का प्रयोग शवों के दाहसंस्कार हेतु किया जा सके.

बता दें कि, दो दिनों तक शहर में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ जोरदार बारिश हुई. साथ ही साथ तेज आंधी-तूफान वाला माहौल भी रहा. इसके चलते इर्विन चौक, खापर्डे बगीचा, रेल्वे स्टेशन चौक, श्रीकृष्ण पेठ, विवेकानंद कालोनी, कैम्प परिसर, गल्स हाईस्कूल चौक, आईटीआई मार्ग सहित शहर के विभिन्न इलाकों में और कई प्रमुख रास्तों के किनारे स्थित पेडों की बडी-बडी टहनियां टूटकर सडक पर गिर पडी. साथ ही कई स्थानों पर बडे-बडे पेड भी जड से उखडकर गिर गये. जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सडकें पूरी तरह से अववृद्ध हो गई. ऐसे में मनपा का उद्यान विभाग तुरंत सक्रिय हुआ तथा अलग-अलग इलाकों में उखडकर व टूटकर गिरे पेडों की लकडियों को काटकर इकट्ठा करना शुरु किया गया, ताकि सडकों को खुला किया जा सके. इसके अलावा इस जरिए इकठ्ठा हुई लकडियों को शहर में स्थित तीन स्मशानभूमि में भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि उनका उपयोग पार्थियों का अंतिम संस्कार करने हेतु किया जा सके और अंतिम संस्कार करने के लिए अलग से होने वाले वृक्ष कटाई रोका भी जा सके. इस जरिए मनपा प्रशासन ने बेवजह वृक्ष कटाई करने की बजाय प्राकृतिक रुप से सूख चुके और नैसर्गिक आपदा में टूटकर गिरने वाले पेडों की लकडियों को इंधन के तौर पर प्रयोग में लाने का संदेश भी दिया.

आंधी-तूफान में टूटकर गिरने वाले पेड और उनकी टहनियों को वैसे भी किसी काम में नहीं लाया जा सकता. ऐसे में उस लकडी का सदुपयोग करने हेतु उसे स्मशानभूमि में भिजवा दिया गया. ताकि उन लकडियों का पार्थिव शरीरों के दाहसंस्कार हेतु प्रयोग किया जा सके. तीनों स्मशानभूमियों से मनपा प्रशासन ने लकडी मिलने की बाकायदा रसीद भी हासिल की है.
– श्रीकांत गिरी,
उद्यान अधीक्षक, अमरावती मनपा.

Back to top button