अमरावती

माहेश्वरी नवयुवक मंडल का पदग्रहण समारोह

नववर्ष केलेंडर का भी किया विमोचन

अमरावती  दि.3 – स्थानीय माहेश्वरी नवयुवक मंडल का पद ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को स्थानीय राज रेस्टारेंट में शाम 6 बजे किया गया था. इस अवसर पर नववर्ष केलेंडर का भी विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया. समारोह में माहेश्वरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं माहेश्वरी पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विजय भांगडिया, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष केसरीमल झंवर, नवनियुक्त सरपंच जगदीश कलंत्री, नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष गिरीराज कोठारी पूर्व अध्यक्ष्या ओमप्रकाश चांडक, नितिन चांडक, सुनील मंत्री, एड. नंदकिशोर कलंत्री, महेंद्र सोनी, दिनेश करवा, बालगोविंद राठी, नरेश सोनी, रामजी जाजू, गिरीराज कोठारी, सीए. श्याम राठी, योगेश करवा, गिरीराज डागा, डॉ. सारंग तापडिया, निलेश साबु, योगेश करवा, आदित्य सारडा, सचिन राठी एवं आकाश लढ्ढा उपस्थित थे.
समारोह में माहेश्वरी नवयुवक मंडल के 2020-21 अध्यक्ष आशीष बजाज ने अपने कार्यकाल में किए गए उपक्रमों की जानकारी दी तथा नवनियुक्त अध्यक्ष विनित भुतडा को कार्यभार सौंपकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अध्यक्ष के रुप में विनित भुतडा एवं सचिव के रुप में श्रेयस कलंत्री के साथ उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड, कोषाध्यक्ष आदित्य मालानी, सहसचिव वैभव लोहिया, संगठक मंत्री डॉ. विभोर सोनी, सह संगठक मंत्री पवन कलंत्री, प्रचारमंत्री मोहित सारडा, सहप्रचार मंत्री ईश्वर राठी, कार्यकारिणी सदस्य विजय सारडा, सीए निलेश झंवर, सीए पूर्वेश राठी, एड. कुशल करवा, शुभम लढ्ढा ने पदभार संभाला.

Back to top button