मनपा कर्मियों का दूसरे दिन भी कामबंद आंदोलन जारी
मनपा आयुक्त व्दारा चर्चा के लिए न बुलाने से सभी कर्मचारी संतप्त
अमरावती/दि.13- अपने विविध मांगों को लेकर मनपा कर्मचारी संगठना के बैनर तले आस्थापना विभाग के सभी कर्मचारियों ने मंगलवार 12 सितंबर से बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु किया है. यह आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहने से मनपा का कामकाज प्रभावित हुआ है. मनपा के सभी जोन कार्यालय में कर्मचारियों का आंदोलन शुरु रहने से सन्नाटा छाया हुआ है.
उल्लेखनीय है कि मनपा कर्मचारियों ने छठवें व सातवें वेतन आयोग बकाया रकम देने समेत महंगाई भत्ता 38 से बढाकर 42 प्रतिशत करने सहित विविध मांगों को लेकर कामबंद आंदोलन की चेतावनी मनपा आयुक्त देवीदास पवार को ज्ञापन सौंपकर की थी. 11 सितंबर की शाम मनपा आयुक्त से हुई बैठक में कोई हल न निकलने से मनपा कामगार संगठना ने मंगलवार 12 सितंबर से कामबंद आंदोलन शुरु कर दिया. आंदोलन शुरु होने के बाद मनपा आयुक्त व्दारा आंदोलकों को चर्चा के लिए न बुलाने और कोई हल न निकलने से संतप्त कर्मचारियों ने बुधवार 13 सितंबर को दूसरे दिन भी अपना कामबंद आंदोलन शुुरु रखा है. इस आंदोलन के कारण मनपा के मुख्य कार्यालय समेत सभी जोन कार्यालय में कर्मचारियों के अभाव में सन्नाटा छाया हुआ है. कर्मचारियों के अभाव में कामकाज पर बुरा असर हुआ है. मनपा के प्रवेशव्दार के पास बैठकर मनपा कर्मचारियों व्दारा यह आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में संगठना क रमेश पांडे, मानवीराज दंदे, प्रल्हाद कोतवाल के साथ ही कमलाकर जोशी, आकाश तिरथकर, गणेश तंबोले, आशीष अवसरे, अजय पंद्रे, विष्णु लांडे, ज्योति पारडशिंगे, सविता पाटिल, संदीप वडूरकर, राजेंद्र पांडे, अतुल भेरडे, राजेश उसरे, भागीरथ खैरकार, धरम बिवाड, राहुल परिहार, संजय निकम, जी. पी. काले, शैलेश शर्मा, अजय राठोड, विलास नकाशे, श्रीकृष्ण ढगे, उमा जाधव, सोनाली चिंचे समेत मनपा के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मी और सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए हैं.