अमरावती

प्रभाग को ही परिवार समजझकर किये काम

कोरोना काल में लोगों की मदद को प्राधान्य

* प्रभाग क्रमांक 18 – राजापेठ प्रभाग
* लोकसंख्या – 30,000
* समाविष्ट क्षेत्र – राजापेठ गावठाण भाग, नरहरी नगर, केडिया नगर, कंवर नगर, सच्चिदानंद कालोनी, प्रमोद कालोनी, सुशिल नगर, जयराम बाबा नगर, शंकर नगर, नासिककर प्लॉट, दीप नगर, सुरज नगर, एकनाथपुरम, एकनाथ विहार, योगक्षेम कालोनी, गुरुकृपा कालोनी, शुभम कालोनी, प्रेम विहार, विमल नगर, धनवंतरी नगर, विठ्ठलार्पण कालोनी, हिंगासपुरे लेआउट.
* विकास कार्य – प्रभाग में क्रीडा मैदानों का विकास किया गया. बगीचों का नुतनीकरण हुआ है. ओपन जिम, खेल के साहित्य, पुल, नालियों का निर्माण, नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं, लघु उद्योजगता, शिबिरों का आयोजन किया गया, करोडों रुपयों के विकास कार्य पूर्ण करने का दावा प्रभाग के निवर्तमान पार्षदों का है.
* समस्या – आवारा पशुओं का सर्विस गलियों में बढता आतंक देखकर सर्विस गलियों को दरवाजे लगाये गये. लेकिन खुले दरवाजे से पशु सर्विस गलियों में घुसकर गंदगी फैलाते है. कई जगहों पर दिखने वाले कचरे के ढेर व गदंगी से भरी नालियां देखकर नागरिक पार्षदों के नियोजन पर उंगलियां उठाते है.
अमरावती /दि.11- विगत मनपा चुनाव में शहर का प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ प्रभाग में पार्षदों ने प्रभागवासियों की हर समस्या का ध्यान रखा. प्रभाग को ही परिवार समझकर कोरोना काल में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई. वैसे तो यह प्रभाग मध्यवर्ती क्षेत्र में शुमार है. बडे-बडे अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मध्यम वर्गीय क्षेत्र, झुग्गी बस्ती ऐसा समिश्र इस प्रभाग का स्वरुप है. प्रभाग में कुछ पुरानी बस्तियों के साथ नई बस्तियों का समावेश हुआ है. जिससे प्रत्येक क्षेत्र मेें विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए पार्षदों ने प्रयास किये. कोरोना काल में सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर लोगों के साथ संपर्क बनाया रखा. जिससे पार्षदों के काम को लेकर लोगों ने समाधान व्यक्त किया है. कोरोना काल में जिन लोगों का रोजगार छिन गया था. ऐसे लोगों के लिए उद्योजगता शिबिरों का आयोजन किया गया. उद्योग स्थापित करने सामने आये युवकों को कर्ज उपलब्ध करवाया गया. कईयों ने इसका लाभ लिया. कोरोना काल में प्रभाग में स्वच्छता व सैनिटाईजेशन पर विशेष ध्यान दिया गया था. प्रभाग में नालियों का विकास कर सर्विस गलियों में आवारा पशुओं का उत्पात रोकने के लिए गेट लगाये गये. प्रभाग में मैदानों की स्वच्छता कर वहां ओपन जिम व बच्चों के खेलने के लिए क्रीडा साहित्य उपलब्ध कराये गये. प्रभाग में सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाईट लगाना, अंतर्गत रास्तों का डांबरीकरण मुख्य रास्तों का सिमेंट कांक्रिटीकरण, प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण व प्रवेश द्बार निर्मिति के काम किये गये है. प्रभाग में विकास कार्यों को गति मिली लेकिन गंदगी की समस्या कायम है, प्रभाग में दैनंदिन स्वच्छता नहीं होती, नालियां नियमित साफ नहीं होने से पानी जमा रहता है, इस ओर भी ध्यान देना जरुरी रहने की बात प्रभागवासी कहते है.
मनपा की नई प्रभाग रचना के तहत इस प्रभाग की व्याप्ती में बदलाव हो गया है. जिससे नई रचना अनुसार प्रस्तापित प्रत्याशियों ने अपने लिये नये-पुराने क्षेत्रों का चयन किया है. अब राजापेठ प्रभाग 3 सदस्यीय रचना अनुसार 2 सिटे महिला खुला प्रवर्ग व 1 सिट पुरुष खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुआ है. इस प्रभाग में महिला प्रत्याशी व इच्छूकों की संख्या अधिक है. जिससे अबकी बार प्रभाग में तीनों सिटों पर आमने-सामने की भिंडत रहेगी. विगत 5 वर्ष में जो विकास कार्य किये, उसी के बदौलत नई प्रभाग रचना में भी सफल होने का दावा निवर्तमान पार्षद कर रहे है. मनपा चुनाव की घोषणा होना बाकी रहने से अब सभी को चुनावी घोषणा की प्रतिक्षा है. अनुमान है कि, बरसात के बाद ही मनपा चुुनाव होगे. तब तक प्रभागवासियों में मेल-मिलाप कायम रखने की जद्दोजहद सभी को करनी पड रही है.

* लघु उद्योजगता शिबिरों का यशस्वी आयोजन
प्रभाग में कोरोना काल में बेहतर काम कर कोरोना योद्धा पुरस्कार जीता. कोरोना काल में जिन लोगों का रोजगार छिना गया, ऐसे लोगों को अपने पांव पर खडा करने के लिए लघु उद्योजगता शिबिरों का आयोजन किया. प्रभाग में लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण किया है.
– पद्मजा कौंडण्य, पूर्व पार्षद

* खुली आंखों से दिखता है प्रभाग में हुआ विकास
प्रभागवासियों द्बारा डिमांड करने से पहले ही विभिन्न विकास कार्यों का नियोजनबद्ध रुप से नियोजन किया. कई विकास कार्य प्रभाग में हुए है. रास्तें, नालियां, स्ट्रीट लाईट, बेंच, सौंदर्यीकरण, समाज भवनों का निर्माण, बगीचों का नुतनीकरण ऐसे कई काम पूर्ण हुए है. प्रभाग में जो विकास हुआ है, उस पर लोग समाधानी है.
– बलदेव बजाज, पूर्व पार्षद

* प्रभागवासियों की मदद के लिए तत्पर
प्रभाग में विकास कार्यों के साथ ही सामाजिक भावना से काम किया. डेली 5 घंटे से अधिक समय प्रभाग में बिताया. नागरिकों की अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण कर प्रभाग में मूलभूत सेवा सुविधाओं को प्राधान्य दिया.
– अनिता राज, पूर्व पार्षद

* लंबित कामों को पूर्ण कर दिखाया
प्रभाग में कई विकास कार्य लंबित पडे थे, उन्हें विगत 5 वर्ष में पूर्ण कर लोगों की शिकायतों का निराकरण करने पर जोर दिया. लोगोेंं ने जो विकास कार्य सुझाये, उन्हें समय पर पूर्ण कराया, जिससे लोग समाधान व्यक्त कर रहे है. आगामी कार्यकाल में प्रभाग में और महत्वपूर्ण कामों को पूर्ण करेंगे.
– प्रशांत वानखडे, पूर्व पार्षद

Related Articles

Back to top button