अमरावती

5 करोड रुपए के जलापूर्ति योजना के काम पूर्ण

पोहरा, भानखेडा, मोगरा, कस्तुरा, पिंपलखुटा स्थित

  • अपूर्ण काम जल्द ही पूरे होंगे विधायक राणा ने प्रेस वार्ता में दिया आश्वासन

अमरावती/दि.24 – पोहरा, भानखेडा खुर्द, मोगरा, कस्तुरा, पिंपलखुटा स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तकरीबन 5 करोड रुपए लागत के काम तथा जलापूर्ति योजना का विधायक रवि राणा, जीप के मुकाअ अमोल येडगे, का.अ. सावरकर ने संयुक्त भेंट देेकर मुआयना कर उक्त गांवों में भरपुर पीने का पानी उपलब्ध होगा. ऐसा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया.
अमरावती तहसील अंतर्गत आनेवाले पोहरा, भानखेडा खुर्द, मोगरा, कस्तुरा, पिंपलखुटा गांव वासियों को पीने के पानी के लिए दरदर भटकना पडता था. इतना ही नहीं तो पानी के टंचाई के कारण मवेशियों का बहोत बुरा हाल होता था. उक्त गांववासियों ने पानी की समस्या को लेकर इस मतदार क्षेत्र के विधायक रवि राणा से भेंट कर उन्हें पानी समस्या के बारे में अवगत कराया था. गांववासियों की पानी की समस्या को लेकर विधायक राणा ने जिलास्तर से मंत्रालय तक जाकर निधि उपलब्ध कराने के लिए भारी प्रयास किये.
भिवापुर तालाब में काफी बडे पैमाने पर पानी क्षमता है. पोहरा सिचंन तालाब क्षमता भी अच्छी है. दोनों तालाबों में पानी बडे मात्रा में होने के कारण मोगरा, भानखेडा, बोडणा, पिंपलखुटा इन गांवों को पीने के लिए भरपुर पानी उपलब्ध होगा. यह सुविधा हमेशा के लिए उपलब्ध हो गई है. जलापूर्ति योजना के काम पूर्णत: निपट गए है. ऐसे कामों का मुआयना विधायक रवि राणा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, कार्यकारी अभियंता ग्रामीण पानी पुरवठा, शाखा अभियंता स्मिता रामटेके आदि ने किया.
उपरोक्त कामकाज के लिए ली गई प्रेस वार्ता में विधायक रवि राणा समेत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, कार्यकारी अभियंता ग्रामीण पानी पुरवठा, शाखा अभियंता स्मिता रामटेके, बिजली वितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता सोलंके, ग्रामविकास अधिकारी कपिले, ग्रामसेवक वनवे, जिला परिषद सदस्य दिनेश टेकाम, पंचायत समिति सदस्य मिनल उमेश डकरे, रश्मीताई अजयभाऊ घुले, युवा स्वाभिमान पार्टी के अमरावती तहसील अध्यक्ष देवानंदन राठोड, सुनील निचत, मधुकरराव जाधव, विजयराव पोकले, राजु आचलिया, दिलीप डहाके, मनोहरराव पिसे आदि पदाधिकारी इस वक्त मौजूद थे. प्रेस वार्ता में गांववासियों व्दारा सुझाये गए सुधारणाओं से रवि राणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी व कार्यकारी अभियंता को सूचित किया और जनता को विश्वास दिया कि जल्द अधुरे पडे कामों की टेस्टिंग लेकर उन कामों का शुभारंभ किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button