अमरावती

निविदा प्रक्रिया न निकालकर बंद लिफाफे में ठेकेदारों को दिया गया काम

ग्रापं रानामालूर के सचिव व सरपंच पर मनमानी का आरोप

उपसरपंच ने प्रकल्प अधिकारी से की कार्रवाई की मांग
धारणी/दि.2– ग्राम पंचायत रानामालूर में नोटिस बोर्ड पर कोई विज्ञापन न लगाकर गुप्त रुप से उनके करीबी ठेकेदारों को सूचित कर निविदा ली गई तथा बंद लिफाफे में काम दिया गया. सचिव और सरपंच इस गैर व्यवहार का समर्थन कर रहे है, आरोप लगाते हुए ग्रापं रानामालूर के उपसरपंच नितेश भिलावेकर ने उनपर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग धारणी पंचायत समिति के प्रकल्प तथा खंडविकास अधिकारी से ज्ञापन द्वारा की है. उप सरपंच भिलावेकर ने बताया कि, सरपंच और सचिव अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है तथा भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है. कुछ दिन पूर्व ही आमसभा हुई थी. सभा में निविदा प्रक्रिया निकालने के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई. जबकि 15 वें वित्त आयोग के तहत 20 लाख रुपए का फंड मिला है. इस निधि से विकास कार्य किए जाते है. जिसकी निविदा निकालने हेतु ग्रामपंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाना जरूरी होता है. तथा अखबार में निविदा जारी करना करना पडता है. लेकिन सरपंच व सचिव ने अपने करीबी ठेकेदारों के हित को देखते हुए गुप्त रुप से काम दे दिया. सरकारी काम में अनियमितता कर सरकार के निर्देश का पालन नही किया. सरकार को गुमराह किया जा रहा है. इस संबंध में ध्यान केंद्रीत कर संबंधितों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग उपसरपंच ने की है.

* नोटिस बोर्ड पर किया था सूचित
अमरावती मंडल प्रतिनिधि सूरज मालवीय सचिव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, हमने निविदा प्रकाशित की है तथा नोटिस बोर्ड पर भी सूचित किया था. इसके बारे सचिव से और भी जानकारी लेने का प्रयास करने पर उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया.

Back to top button