अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने समन्वय से करें काम

निवासी उपजिलाधिकारी घोडके ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.6– भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का मुख्य सरकारी समारोह 26 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सुबह 9.15 बजे होगा. इस समारोह को सफल बनाने क लिए सभी विभागों ने समन्वय से काम करने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी डॉ.विवेक घोडके दिए. गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ समारोह के पूर्व तैयारी हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में लोनिवि के उपअभियंता तुषार काले, तहसीलदार विजय लोखंडे, प्रशांत पडघम तथा राजस्व, पुलिस, महापालिका, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, सूचना कार्यालय आदि कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.

डॉ. घोडके ने कहा कि, मुख्य ध्वजारोहण समारोह पालकमंत्री चंद्रकांत(दादा) पाटिल के हाथों होगा. मुख्य सरकारी समारोह के तहत कार्यक्रम स्थल पर रंगरोगन, गमले रखना, पताका लगाना, अतिथि व उपस्थितों की बैठक व्यवस्था, आवश्यक स्वयंसेवक, ध्वनियंत्रणा आदि व्यवस्था नियोजनबद्ध तरीके से पूर्ण की जाए. महापालिका द्वारा स्वच्छता, पेयजल सुविधा, मुख्य कार्यक्रम के स्थान पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था उपलब्ध की जाए. तथा ध्वजवंदन समिति ने ध्वजस्तंभ, राष्ट्रध्वज, ध्वज को सलामी, पुलिस पथक, बैंड पथक की नियुक्ति आदि काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. गणतंत्र दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग इस समारोह में उपस्थित रह सके, इसके लिए इस दिन सुबह 8.30 से 10 बजे तक अन्य कार्यालय, संस्थाओं ने ध्वजारोहण अथवा सरकारी या अर्धसरकारी समारोह आयोजित न करें. ऐसे समारोह सुबह 8.30 बजे से पूर्व या सुबह 10 बजे के बाद आयोजित किए जाए, ऐसा डॉ.घोडके ने कहा.

* सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम 7 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए स्वतंत्र समिति नियुक्त की गई है. माध्यमिक शिक्षाधिकारी ने यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाने की दृष्टि से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ. घोडके ने बैठक में दिए. सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व रंगीत तालीम 25 जनवरी को सुबह 9 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होगी.

Related Articles

Back to top button