अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक निपटाने समन्वय से काम करें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश

* नोडल अधिकारियों के कामकाज का जिलाधीश ने लिया जायजा
अमरावती/दि.25 -चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक निपटने के लिए सभी चुनाव यंत्रणा और प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से सभी ने अपनी जिम्मेदारी को आपसी समन्वय और प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. लोकसभा चुनाव के तहत सभी नोडल अधिकारियों से चुनाव कामकाज का जायजा जिलाधिकारी ने कल लिया. इस समय अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, सूचना प्रसारण अधिकारी मनिष फुलझले, आपूर्ति अधिकारी राऊत, माध्यम सनियंत्रण व प्रमाणिकरण समिती की नोडल अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी अपर्णा यावलकर, सहायक सूचना अधिकारी सतिश बगमारे तथा ऑनलाईन व्दारा सभी सहायक चुनाव अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे.

Back to top button