महिला सम्मेलन के लिए सभी समन्वय के साथ कार्य करें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश
अमरावती/दि. 2– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर जिलास्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन 7 अक्तूबर को सायंसकोर मैदान पर किया गया है. इस सम्मेलन में जिले भर से महिलाएं उपस्थित रहेंगी. इस सम्मेलन के लिए सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करें, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए है.
जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. इस समय पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके उपस्थित थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने सम्मेलन की समीक्षा की और कहा कि, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सम्मेलन में शामिल किया जाए. इसके लिए प्रत्येक तहसील से एक बस की सुविधा महिलाओं के लिए की गई है. यह आयोजन 7 अक्तूबर को सायंसकोर मैदान पर किया जाएगा. जिसमें महिला पुलिस की नियुक्ति व कार्यक्रम स्थान पर शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था आदि सुचारु रुप से किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए.