
* विभिन्न विभागों के 1.26 लाख बिल पास
अमरावती/दि.5-जिला कोषागार कार्यालय में 31 मार्च को मध्यरात के बाद भी विभिन्न शासकीय विभागों के गुजरते वित्त वर्ष के बिल पारित करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत रहे. इस दौरान विविध विभागों के 600 करोड के 1095 बिल पारित करने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है. वहीं जिला ट्रेझरी अधिकारी शिल्पा पवार ने दावा किया कि तकनीकी दोष के कारण गत मंगलवार को तडके चार बजे तक बिल के भुगतान का काम शुरु रहा. कुछ बिलों की अभी जांच होने की जानकारी भी उन्होंने दी.
सहायक कोषागार अधिकारी भुयार ने दावा किया कि हाल में समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में 12670 बिल प्रस्तुत किए गए. इन बिलों का 112243 करोड का ऑनलाइन अनुदान जारी किया गया. उन्होंने बताया कि, अकेले मार्च माह में 48 हजार बिल प्राप्त हुए. उनमें भी आखरी तीन दिनों में 32 हजार बिल प्रस्तुत किए गए. इसलिए कुछ मात्रा में बिल की जांच और ऑडिट के काम शुरु है. इनमें शहर के 220 करोड और ग्रामीण के लगभग 100 करोड के बिल रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, ई-कुबेर सिस्टम से बिल ऑनलाइन दिए जाएंगे.
* किस माह में कितना फंड
अप्रैल 3950
मई 6666
जून 5626
जुलाई 8893
अगस्त 8926
सितंबर 9188
अक्टूबर 11582
नवंबर 4464
दिसंबर 7587
जनवरी 8591
फरवरी 6881
मार्च 43810
कुल 1261690