अमरावतीमहाराष्ट्र

गांव में ही काम और काम के अनुसार दाम

रोगायो में 70.81 लाख मनुष्य दिन का टारगेट पूरा

* जिले में धामणगांव तहसील रही सबसे आगे
अमरावती /दि.19– ग्रामीण परिवार के प्रत्येक प्रौढ लाभार्थी को ग्रामसभा में शामिल होने तथा उन्हें ग्रामपंचायत में मग्रारोगायो अंतर्गत काम चूनने व प्राधान्य क्रम तय करने का अधिकार दिया गया है. जिसके तहत मजदूर को उसके घर से 5 किमी के दायरे के भीतर काम देना आवश्यक होता है. जिले में अब तक 73,62,762 मनुष्य दिन का टारगेट पूरा हो गया है. जो कुल लक्ष्य की तुलना में 104 फीसद है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय मग्रारोगायो अंतर्गत जिलेभर में विविध काम किये जाते है. कुछ वर्ष पहले इस योजना के अंतर्गत केवल जलसंवर्धन के काम ही किये जाते थे. वहीं अब व्यक्तिगत लाभ के काम भी विविध विभागों के मार्फत करवाये जाते है. जिसके चलते जिलेभर में 75 हजार लोगों के हाथों को काम मिला है. उपजिलाधीश ज्ञानेश घ्यार के मार्गदर्शन में जिले की 14 तहसीलों विशेषकर मेलघाट क्षेत्र में बडे पैमाने पर काम होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों का अच्छे खासे काम मिल रहे है. पूरे सलभर के दौरान 100 दिन का रोजगार केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है.

* रोजगार निर्मिति की स्थिति
– धामणगांव तहसील में 1 लाख मनुष्य दिन का टारगेट रहने के बावजूद अब तक 2.05 लाख मनुष्य दिवस पूर्ण हुए है. यह तय लक्ष्य की तुलना में 204.14 फीसद है.
– मोर्शी तहसील में 6 लाख मनुष्य दिन का टारगेट दिया गया था. जहां पर 11.80 लाख मनुष्य दिन पूर्ण हुए है. यह तय लक्ष्य की तुलना में 196.68 फीसद है.
– तिवसा तहसील में 2.30 लाख मनुष्य दिन का टारगेट दिया गया था. जहां पर 3.61 लाख मनुष्य दिन पूर्ण हुए है. यह तय लक्ष्य की तुलना में 157.01 फीसद है.

* जिले में 74 लाख मनुष्य दिवस रोजगार
अमरावती जिले को 70.81 लाख मनुष्य दिवस का टारगेट दिया गया था. जिसकी एवज में 73.63 लाख मनुष्य दिवस की निर्मिति की गई. जो तय लक्ष्य की तुलना में 103.97 फीसद है. इसमें सर्वाधिक 26.22 लाख मनुष्य दिवस की निर्मिति चिखलदरा तहसील में हुई. वहीं अंजनगांव सुर्जी में सबसे कम 1.14 लाख मनुष्य दिवस की निर्मिति हुई.

* कामों के मामले में चिखलदरा तहसील रही आगे, भातकुली तहसील पिछडी
जिले में मग्रा रोगायो अंतर्गत 4753 काम चल रहे है. जिसमें से सर्वाधिक 1095 काम चिखलदरा तहसील में चल रहे है. जहां पर 38461 मजदूर काम पर है. और इस तहसील में सर्वाधिक 2622147 मनुष्य दिवस की निर्मिति हुई है, जो कुल लक्ष्य की तुलना में 99.11 फीसद रही. वहीं जिले में सबसे कम 93 काम मग्रारोगायो अंतर्गत भातकुली तहसील में चल रहे है.

* आचार संहिता क चलते काम शुरु होने में विलंब
जिले में अप्रैल से जून तक लोकसभा चुनाव तथा अक्तूबर से नवंबर तक विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू रही और 5 माह की कालावधि आचार संहिता में चले जाने के चलते रोजगार गारंटी योजना के कामों को शुरु करने में विलंब हुआ.

* अमरावती जिला रहा राज्य में तीसरे स्थान पर
मग्रोरोगायो अंतर्गत राज्य के 34 जिलों में काम किया जाता है. तय लक्ष्य की तुलना में 104 फीसद मनुष्य दिवस की निर्मिति करते हुए अमरावती जिला समूचे राज्य में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर छत्रपति संभाजी नगर व दूसरे स्थान पर बीड जिला रहे.

* मग्रारोगायो अंतर्गत जिले में मनुष्य दिवस का टारगेट पूरा कर लिया गया है. जिसके चलत अमरावती जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. इस योजना के अंतर्गत कामों व मजदूरों की संख्या बढाई जा रही है.
– ज्ञानेश घ्यार,
उपजिलाधीश रोगायो.

Back to top button