अमरावतीमुख्य समाचार

सडकों सहित विकास कामों का कार्य जल्द पूरा किया जाये

विधायक रवि राणा ने दिए लोकनिर्माण विभाग को निर्देश

* अधीक्षक अभियंता सहित अधिकारियों के साथ की मैराथॉन बैठक

अमरावती/दि.8- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने आज लोकनिर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिक्षक अभियंता अरूंधती शर्मा सहित विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ करीब साढे तीन घंटे की मैराथॉन बैठक की. जिसमें उन्होंने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत किये जानेवाले विकास कामों की समीक्षा करते हुए अधूरे पडे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किये.
इस समीक्षा बैठक में विधायक रवि राणा ने पठान चौक से चित्रा चौक उडान पुल का काम पूरा करने तथा विभिन्न चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करते हुए चौक-चौराहोें पर औद्योगिक विकास पुरूषों के पुतले व अन्य आकर्षक कलाकृतियां लगाये जाने का निर्णय लिया गया. इसी तरह अमरावती-बडनेरा फोर लेन के काम को जल्द शुरू करने, ऋणमोचन व कोंडेंश्वर तीर्थक्षेत्र में विकास काम करने, भीम टेकडी पर प्रस्तावित कार्य पूर्ण करने, अंजनगांव बारी से अमरावती मार्ग का काम पूर्ण करने, बडनेरा शहर के प्रलंबित कामों को पूर्ण करने तथा विधायक निधी, सांसद निधी व केंद्रीय मार्ग निधी के अंतर्गत मंजूर व प्रस्तावित कामों को पूरा करने के संदर्भ में भी आवश्यक दिशानिर्देश विधायक रवि राणा ने जारी किये. इसके अलावा विभिन्न कारणों के चलते प्रलंबित व बंद रहनेवाले कामों पर चर्चा करते हुए उन्हेें शुरू करते हुए पूर्ण करने के संदर्भ में भी विधायक रवि राणा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि, तय समय के भीतर सभी कामों को पूरा कर उन्हेें आम जनता की सेवा हेतु लोकार्पित किया जाये.
इस बैठक में सार्वजनिक लोकनिर्माण के कार्यकारी अभियंता थोटांगे, गिरी व सोनपराते, उपअभियंता देशमुख व गोमकाले तथा युवा स्वाभिमान के सुनील राणा, उमेश ढोणे व उमेश डबरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button