अमरावती

महाराष्ट्र ग्राहक पंचायत का कार्य सराहनीय

डॉ. विजय लाड ने कहा

अमरावती- दि. 26 महाराष्ट्र ग्राहक पंचायत द्बारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. ग्राहक पंचायत द्बारा राज्य मेें ग्राहको की समस्याओं का निराकरण निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है. जिसकी वजह से ग्राहक पंचायत को भगवान का स्वरूप प्राप्त हुआ है. ऐसा ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय लाड ने कहा. वे नाशिक यहां आयोजित दो दिवसीय अभ्यासवर्ग के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मार्गदर्शक के तौर पर बोल रहे थे.
नाशिक स्थित श्री स्वामी मंगल कार्यालय में महाराष्ट्र राज्य ग्राहक पंचायत की ओर से राज्यस्तरीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया था. अभ्यासवर्ग में 25 जिलों के 350 साधक उपस्थित थे. जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी नाशिक के डॉ. अरविंद नर्सिंगकर के हस्ते अभ्यासवर्ग का उद्घाटन किया गया. अभ्यासवर्ग में प्रदेश सचिव अरूण वाघमारे ने साधक कैसा हो ? तथा सहसंगठक मेघा कुलकर्णी ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र की रचना व कार्यप्रणाली को लेकर मार्गदर्शन किया. वही डॉ. उपाध्याय ने बिजली उपभोक्ताताओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले साधको का सत्कार किया गया. प्रदेश अध्यक्ष विजय लाड व विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष श्याम पात्रीकर ने आगामी अभ्यासवर्ग अमरावती में होगा. ऐसा आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button