अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम आवास योजना का जल्द पूरा हो काम

प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने उठाई मांग

अमरावती/दि.11 – अमरावती मनपा क्षेत्र में सन 2016 से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वसामान्य नागरिकों को वाजिद दामों पर घर उपलब्ध कराने हेतु घरकुल योजना शुरु की गई थी. परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे घरकुलों के निर्माण में काफी विलंब हो रहा है. ऐसे में लाभार्थियों को अपना घर मिलने हेतु लंबी प्रतिक्षा करनी पड रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना के तहत घरकुलों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाये और लाभार्थियों को उनके घरकुलों का कब्जा दिया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके द्वारा मनपा आयुक्त को सौंपा गया.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, यह योजना मनपा क्षेत्र में किराये से रहने वाले लोगों हेतु चलाई जा रही है तथा इस योजना के तहत कई लोगों ने आवेदन करते हुए मार्गदर्शन तत्वानुसार सभी प्रक्रिया को पूर्ण किया है तथा किसी न किसी बैंक से लोन लेकर इस योजना के तहत रकम अदा की है. परंतु इस योजना के तहत घरकुलों का निर्माण होने में हो रहे विलंब के चलते सभी लाभार्थियों को अपने पहले वाले घर के किराये और बैंक के कर्ज की किश्त की दोहरी मात को सहन करना पड रहा है. ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि, पीएम आवास योजना के तहत घरकुलों के निर्माण का काम तेज गति से किया जाये और योजना के लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके घरकुलों का कब्जा दिया जाये.

Related Articles

Back to top button