अमरावती/दि.26 – सर्वसामान्य नागरिकों को उनके अधिकारों के घर मिले इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम शुरु किया गया था. किंतु पिछले तीन महीनों से आवास योजना का काम ठप पडा हुआ है. जिससे लाभार्थी मनपा के चक्कर काटते नजर आ रहे है. शहर में विविध 9 जगहों पर 860 घरकुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें अब तक केवल 60 ही घरकुलों का निर्माण हो पाया है. लॉकडाउन की वजह से बाकी काम ठप हो चुका है. अब यह काम कब शुरु होगा कहा नहीं जा सकता.
पात्र लाभार्थी मनपा के चक्कर काट रहे है मनपा द्बारा कहा गया था कि सभी घरकुलों का कार्य तीन महीनों में पूर्ण हो जाएगा. किंतु काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसमें लाभार्थियों द्बारा तत्काल घरकुलों का काम पूरा किए जाने की मांग की जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 अंतर्गत निर्माणाधीन घरकुलों के ठेकेदारों के बिल प्रलंबित होने की वजह से काम ठप है. इस पर मनपा प्रधानमंत्री आवास योजना के अभियंता सुशील चौधरी ने कहा है कि काम तत्काल शुरु किया जाएगा और नियोजित समय पर काम पूर्ण होने पर जोर दिया जाएगा ऐसी जानकारी उन्होंने दी.