अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्यापुर के सैनिक कालोनी रोड का काम इस्टीमेट के मुताबिक करें

क्षेत्र के नागरिकों ने नप के मुख्यधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.10 – दर्यापुर शहर के वार्ड नंबर-11 सैनिक कालोनी रोड साई नगर के मार्ग का निर्माण इस्टीमेट के मुताबिक करने की मांग को लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने आज नगर परिषद के मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, वार्ड नंबर-11 के रोड के काम को मंजूरी मिली है. इस रोड का काम इस्टीमेट के मुताबिक होना चाहिए. साथ ही रोड के निर्माण के साथ नाले का काम भी होना अनिवार्य है. नाली को अमरावती रोड के नाले को जोडी गई, तो किसी को नुकसान नहीं होगा. इस रोड का निर्माण इस्टीमेट और लेआउट के नक्शे के मुताबिक ही किया जाये. साथ ही नाली का भी निर्माण हो, वार्ड नंबर-11 में नाली न रहने से बारिश और घर का पानी रोड पर जमा होने से स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होता है. इस कारण तत्काल सडक व नाली का निर्माण करने की मांग वार्ड नंबर-11 के त्रस्त नागरिकों ने की है. अन्यथा अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बांधकाम सभापति प्रदीप मलिये व भाजयुमो के शहराध्यक्ष भूषण विल्हेकर के नेतृत्व में राजेंद्र नागपुरे, प्रवीण सांगोले, बालासाहब डोले, संजुभाउ नागपुरे, अशोकराव काकडे, अशोकराव कलसकर, गजेंद्र बावनेर, संतोष भारसाकले, अनिल टाले, अनिरुद्ध होले, रावसाहब भोले व तायडे का समावेश रहा.

Back to top button