अमरावती

अमृत जलापूर्ति योजना का कार्य रूका

ठेकेदार ने बचा हुआ काम करने से किया इनकार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ -शहरवासियों को नियमित जलापूर्ति के लिए और भी 8 से 9 महिने तक इंतजार करना पडेगा. अमृत योजना अंतर्गत काम करनेवाले ठेकेदार ने बचा हुआ काम करने से इनकार कर दिया है. जिसमें अब दोबारा निविदा निकालने का समय जीवन प्राधिकरण पर आ गया है. बढती जनसंख्या को देखते हुए शहर के लिए बढाई गई जलापूर्ति की 114 करोड अमृत योजना मंजूर की गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने इस योजना की निविदा प्रक्रिया महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से करवाई थी. नाशिक के ठेकेदार को ठेका दिया गया था.
योजना के अंतर्गत 11 जलकुंभ 500 किमी लंबी पाईप लाईन जल शुध्दिकरण आदि काम प्रास्तावित थे. 80 फीसदी काम का इस योजना के पूरे कर लिए गये. किंतु 20 फीसदी काम बाकी है. काम की अवधि खत्म हो गई. जिसमें अवधि बढाकर दी गई. उसके बाद भी काम कोरोना के चलते अधूरे रह गये. काम प्रलंबित होने पर ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई की गई थी. जीवन प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जलकुंभ बनकर तैयार है तथा जलापूर्ति का भी काम हो चुका हैै. जलशुध्दि केन्द्र कार्य भी कर लिया गया है. जिसमें 18 प्रकार की त्रृटिया निकाली गई . जिसमें ठेकेदार ने बाकी काम करने से इनकार कर दिया है. जिसमें अब शहर वासियो को नियमित जलापूर्ति होगी या नहीं, ऐसा प्रश्न निर्माण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button