चांदूर रेलवे/दि. 7– दो वर्ष पहले शहर के बीचो-बीच होते हुए नए बायपास रोड का निर्माण किया गया था. यह बायपास रोड शहर के बीचो-बीच होते हुए गुजरता है. इस मार्ग पर तीन जिले जुड़े होने के कारण वाहनों के आवाजाही का प्रमाण अधिक है. इस बायपास को बनाते समय संबंधित विभाग ने यहां पर गतिरोधक नहीं बनवाए थे. इस मार्ग पर नागरी बस्ती के साथ-साथ स्कूल भी है. इस मार्ग पर गतिरोधक न होने के कारण वाहनों की गति ज्यादा रहती है. इस वजह से यहां पर अनेक दुर्घटनाएं भी हो चुकी है और अनेक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा है और अनेक लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं. इसी के चलते स्थानीय समाजसेवक नीलेश भालेराव ने यहां गतिरोधक बनवाने हेतु संबंधित विभाग से समय-समय पर पत्र व्यवहार किया तथा इस विषय में दै. अमरावती मंडल अखबार ने भी ख़बर प्रकाशित की थी.
बुधवार 06 दिसंबर से इस मार्ग पर गतिरोधक के निर्माण का काम शुरू किया गया है.क्षेत्र के नागरिकों ने संबंधित विभाग तथा , गतिरोधक बनवाने के लिए प्रयास करने वालों का अभिनंदन किया. गतिरोधक बनने के कारण आने वाले समय में इस मार्ग पर दुर्घटनाएं कम होने की संभावना स्थानीय नागरिकों ने व्यक्त की है.