अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में 21 करोड खर्च के फिश हब का काम पूर्णता की ओर

विधायक राणा ने स्टोरेज यूनिट का किया मुआयना

* मंत्री नीतेश राणे के साथ बैठक कर की चर्चा
अमरावती/दि.10-बडनेरा स्थित 21 करोड रुपए खर्च के फिश हब का काम पूर्णता की ओर है. यहां मछली उत्पादन और ताजा मछलियां मिलने, उसकी क्वालिटी अच्छी रहने के लिये विधायक रवि राणा ने मत्स्य व्यवसाय मंत्री नीतेश राणे के साथ बैठक कर गोवा, कोकण, विदर्भ साथ ही पांच जिलो की अच्छी काम करनेवाली सहकारी संस्था को सहभागी करेंगे, ऐसा विधायक राणा ने कहा. जिससे फिश हब में मछलियों की अच्छी क्वालिटी रहेगी तथा अनेक स्थानिय कुशल लोगों को भी इस प्रकल्प द्वारा काम मिलेगा, ऐसा भी विधायक राणा ने इस समय कहा.
विधायक रवि राणा ने 21 करोड रुपए खर्च की फिश हब और स्टोरेज युनिट का मुआयना किया. स्टोरेज युनिट में समंदर की मछलियां, विदर्भ की मछलियां तथा अन्य स्थानों से आयी हुयी मछलियां, पांच जिलों से आयी हुयी मछलियां इन सभी का इस स्थान पर स्टोरेज किया जाएगा. उसका निरीक्षण तथा योग्य रखरखाव किया जाएगा ताकि अमरावती शहर के नागरिकों को अपनी पसंदीवाली ताजा मछलियां मिलेगी. मुआयना के दौरान विधायक रवि राणा ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिये. इस समय इंजीनियर पनपालिया, इंजीनियर रवींद्र पवार, कृषी वैद्यकीय अधिकारी सचिन बोंद्रे, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, पावडे, उमेश ढोणे, सुरेश पडोले, विलास वाडेकर, शहजाद, चंदन जाधव, अर्जुन दाते, सुरेश चुडे, जाकीर जमाल, भूषण दूधे आदि युवा स्वाभिमान पक्ष के पदाधिकारी तथा अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button