अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

काटआमला-उत्तमसरा रास्ते का काम हुआ शुरु

समाजसेवी नितिन कदम के प्रयास रहे सफल

अमरावती /दि.9- विगत कई वर्षों से प्रलंबित रहने वाले काटआमला-उत्तमसरा रास्ते का निर्माण आखिरकार समाजसेवी व उद्योजक नितिन कदम द्वारा सतत किये जाते प्रयासों के चलते शुरु हुआ. साथ ही यह काम जलदगति से पूर्ण हो, इस हेतु नागरिकों व श्रमिकों द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही इस रास्ते का काम शुरु करवाने के लिए प्रयास करने हेतु दोनों गांववासियों द्वारा समाजसेवी नितिन कदम के प्रति आभार ज्ञापित किया गया.
बता दें कि, काटआमला-उत्तमसरा मार्ग पर दिन के समय भी यात्रा करते वक्त आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता था. साथ ही आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को यहां से बाहर ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था. क्योंकि यह पूरा रास्ता गड्ढों से भरा हुआ था. साथ ही इस रास्ते का निर्माण भी कम गुणवत्तावाला किया गया था. इन सभी बातों को लेकर जानकारी से अवगत होते ही उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम ने तुरंत ही सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तथा इस रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाकर इस बारे में फालोअप लेना शुरु किया. नितिन कदम द्वारा किये जाते प्रयासों के चलते सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने इस रास्ते का काम करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत क्षेत्रवासियों में राहत की लहर देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button