अमरावती

कामगार दिन पर स्वच्छता दूतों का सत्कार

नारायणराव राणा कॉलेज की पहल

अमरावती/दि.3– बडनेरा स्थित नारायणराव राणा कॉलेज के रासेयो विभाग द्वारा मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अमरावती नगर निगम के चयनित स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
महाराष्ट्र दिवस पर प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले ने ध्वजारोहण किया. प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. खुशाल अलसपुरे, डॉ.कल्पना मेहरे, डॉ.अंजलि चेपे,डॉ. सचिन होले, डॉ. हर्षल निंभोरकर, प्रा. सतीश खोडे, प्रा.मनीष भडांगे, प्रा.हेमंत बेलोकर, प्रा.माधुरी म्हस्के, अभिजीत मुरादे, प्रशांत कठाले, सुनील शिंदे, मंगेश काले, रवि आठवले, गोमती माइकलवार, उदय खंडार, तृप्ति कंडलकर, क्षितिज चरडे, आकाश इंगोले व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. संगीता भांगडिया मालानी ने किया. कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश मुंदे व महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संगीता भांगडिया ने किया.

Back to top button