प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के हॉस्पिटल का जल्द शुरु होगा काम
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रजापति का कथन
अमरावती/दि.17– श्री संत लहानुजी महाराज इंटरनेशन मेडिकल अॅन्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के प्रस्तावित हॉस्पिटल का काम जल्द ही शहर में शुरु होगा, यह बात कार्यक्रम अध्यक्ष व मध्यप्रदेश मिट्टीकला बोर्ड अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामदयाल प्रजापति ने कही. स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक स्थित गुलशन आर्केड में देश के पहले कृषि राज्यमंत्री भाउसाहेब उपाख्य डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती निमित्त श्री संत लहानुजी महाराज इंटरनेशनल मेडिकल अॅन्ड रिसर्च फाउंडेशन अमरावती द्वारा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शेषराव चव्हाण, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, प्रहार जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, बारा बलुतेदार समाज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीराम कोल्हे, प्रा.गजानन कोरे, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. नीलेश महानकर, सचिव वसंत जलवेकर उपस्थित थे. प्रा.महानकर ने बताया कि, यह हॉस्पिटल 500 एकड की जगह पर बनेगा. इस अस्पताल में 22 विभाग रहेंगे. इन 22 विभागों का एक संशोधन केंद्र रहेगा. तथा इसमें अॅडमिनीस्ट्रेशन विभाग भी है. कार्यक्रम में वि.दा.पवार, शिवसेना ठाकरे गुट की महिला जिलाध्यक्ष मनिषा टेंभरे, युवा स्वाभिमान की प्रवक्ता आशा तायडे, प्रा.सुरेश नांदुरकर, डॉ.अशोक उमक, कुरेकर, राजेंद्र कांडलकर, मनोज पवार, अरुण बोधनकर, नाना रमतकार, सुरेश अडगोकार, उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जावेद, ईजाज अली, प्रमोद माहाले ने किया. इस समय प्रतिक्षा देशमुख, डॉ.चहाकर, आशीष शिरभाते आदि उपस्थित थे.