बडनेरा-नरखेड तक रेल लाइन का काम शुरु
अमरावती/दि.10 – बडनेरा रेलवे स्टेशन से नरखेड की दिशा में जाने वाली रेलवे लाइन सिंगल लाइन रहने से भुसावल रेल विभाग की ओर से इस मार्ग का विस्तारिकरण किया जाएगा. जिसके तहत बडनेरा स्टेशन से नरखेड तक नई रेल लाइन का काम शुरु किया गया है. जिससे रेल सेवा में बाधाएं नहीं आयेगी. सेवा पूर्ववत शुरु रहने की जानकारी दी गई है.
अमरावती-नरखेड रेलवे मार्ग के माध्यम से भुसावल रेलवे विभाग की ओर से भविष्य में अनेक ट्रेनों को दक्षिण व पश्चिम मार्ग पर छोडे जाने का नियोजन किया जा रहा है. जिससे अनेक ट्रेने जलद गति से इस पटरी पर से दौडेगी. रेलवे की ओर से साल 2020 में भुसावल मार्ग पर अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने का काम शुरु किया गया था. हालांकि कोरोना के चलते इस काम को गति नहीं मिल पायी. इसलिए बडनेरा रेलवे स्टेशन से नरखेड तक एक ही रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरु थी. जिले के रेलवे वैगन प्रकल्प का काम पूरा होने पर इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा. इसलिए बडनेरा-नरखेड मार्ग पर नए रेल लाइन के काम की शुुरुआत की गई है. अमरावती से काठोल मार्ग पर नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना पर काम करने की जानकारी दी जा रही है.