चित्रा चौक से वलगांव रोड उड़ान पुल का कार्य जल्द करे पूरा
समाजवादी पार्टी ने दिया विभाग व ठेकेदार को 3 महीने का अल्टीमेटम
अमरावती/दि.9- विगत कई वर्षो से कछुआ गति से बन रहे चित्रा चौक से वलगांव रोड के उडान पूल का कार्य ठेकेदार व संबंधित कंपनी व्दारा इस कार्य में देरी की जा रही है. जिसके चलते परिसर के व्यापारियों सहित यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है. इस पुल को तीन महिने की अवधी में तुरंत पूरा करने की मांग समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से की है.
सौंपे गए निवेदन में एड. जिया खान ने कहा कि चित्रा चौक से वलगांव रोड व पठान चौक की ओर जाने के लिए उडान पुल पिछले तीन वर्षो से तैयार किया जा रहा है. मगर संबंधित ठेकेदार व्दारा इस कार्य में देरी की जा रही है. जिसके कारण यहां के व्यापारी, फुटकर विक्रेता, नागरिकों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. इस पुल का कार्य 3 महीने के भीतर पूरा करने की मांग के साथ ही मांग पूरी न होने की स्थिती में समाजवादी पार्टी व्दारा चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
नये बनकर तैयार फिर यह काम क्यों धीमा..?
निवेदन में यह भी कहा गया कि चित्रा चौक-वलगांव रोड उडान पुल का कार्य विगत 3 वर्षो से जारी है. इसके बाद के कई पुल जो शहर के अन्य क्षेत्रों में बने है. वह बन कर तैयार भी हो चुके और उनमें यातायात जारी हो चुका है. किंतु चित्रा चौक -वलगांव रोड उडान पुल अभी तक पुरा नहीं किया जा सका है. इसका कारण क्या है? ऐसे प्रश्न भी विभाग से एड. जिया ने पूछे. निवेदन सौंपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष एड. जिया खान सहित जिलाध्यक्ष सलिम जावेद खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान, सलीमुद्दीन कलीमुद्दीन, तनवीर मिर्जा, वसीम शाह, मुश्फिक शेख, वाहिद खान, मुस्तकीम शाह, शेख एजाज मौजूद थे.