* मेलघाट में कोरम पूरा, 12 तहसील में अधूरा
अमरावती/ दि. 1-जिले की 840 ग्राम पंचायतों के लिए 520 ग्राम सेवकों के पद मंजूर किए गए है. एक ओर ग्राम पंचायतों से 105 पद कम हैं तो दूसरी ओर स्वीकृत पदों में ग्राम सेवकों के 110 पद रिक्त हैं. इसलिए कार्यरत 405 ग्राम सेवकों को दो-तीन ग्राम पंचायतों का कामकाज देखना पड़ता है और ऐसे में गांवों का विकास कैसे होगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा यह सवाल उठाया जा रहा है.
देश का विकास करना है तो गांव का विकास होना चाहिए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी चलो गांव की ओर यह संदेश दिया था, किंतु शासन, प्रशासन ने महात्मा गांधी के संदेश को भूला दिया, ऐसा दिख रहा है. गांवों का विकास करने के लिए विविध योजना चलाई जा रही है, किंतु उसका प्रभावी अमल करने की जिम्मेदारी रहने वाले ग्रामसेवकों के रिक्त पद भरने की ओर शासन व प्रशासन की अनदेखी हो रही है. जिले में 840 ग्रामपंचायतों के लिए 510 ग्रामसेवकों के पद मंजूर है, लेकिन इन मंजूद पदों में ग्रामसेवकों के 105 पद रिक्त है. नतीजतन, 840 ग्राम पंचायतों का कामकाज 405 ग्राम सेवकों के कंधों पर आ रहा है.ऐसे में शिकायतें, पूछताछ के चक्कर में कुछ ग्रामसेवक फंसने से कार्यरत ग्रामसेवकों को दो से तीन ग्रामपंचायतों का कामकाज देखना पड रहा है.
* योजना का अमल जरूरी
सरकारी योजनाओं की काम ऑनलाइन हुए है. ग्रामविकास विभाग की ओर से सीधे ग्रामपंचायतों को निधि आ रही है. इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग, 25-15, 12-38, रोगायो अंतर्गत 955, सांसद फंड के काम, पीएम किसान योजना सहित राजस्व, कृषि व अन्य विभाग की कई योजना का अमल ग्रामपंचायतों को ही करना पडताा है, किंतु ग्रामसेवकों के ही पद रिक्त है, जिसके कारण इन सभी योजना का प्रभावी अमल कैसे होगा? यह सवाल उठ रहा है.
काम का बोझ बढ रहा है
ग्रामसेवक, ग्रामविकास अधिकारी शासन और ग्रामवासियों के बीच की महत्वपूर्ण कडी है, किंतु पदों की कमी के कारण काम का बोझ बढा है. सरकार ने रिक्त पद भरकर प्रत्येक ग्रामपंचायत को स्वतंत्र ग्रामसेवक, ग्रामविकास अधिकारी देना चाहिए.
– कमलाकर वनवे, जिलाध्यक्ष
ग्रामसेवक यूनियन
तहसील ग्रामपंचायत ग्रामसेवक
अमरावती 59 34
भातकुली 48 24
नांदगांव 68 28
चांदुर रेलवे 49 20
धामणगांव 62 26
तिवसा 45 19
मोर्शी 67 31
वरूड 66 26
चांदूर बाजार 66 32
अचलपुर 72 30
अंजनगांव 49 25
दर्यापुर 74 33
धारणी 62 35
चिखलदरा 54 37